गुल्लु स्कुल मे मनाया हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गुल्लु स्कुल मे मनाया हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव

 गुल्लु स्कुल मे मनाया हर्षोल्लास के साथ  आजादी का अमृत महोत्सव 



आरंग-

आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू के प्रांगण मे झंडोत्तोलन कर उल्लासपूर्ण वातावरण मे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री भूषण साहू विधायक प्रतिनिधि सदस्य शाला प्रबंधन विकास समिति,अध्यक्षता कर रहे श्री नरोत्तम साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति वरिष्ठ व्याख्याता  माणिक लाल मिश्रा ने सर्वप्रथम भारत माता,छत्तीसगढ महतारी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।




 तत्पश्चात अतिथियों ने ध्वज वंदन कर ध्वजारोहण किया तथा छात्र-छात्राओ ने राजकीय गीत "अरपा पैरी के धार " एवं राष्ट्रगान गाया।अतिथियों ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए देते हुए देश के अमर शहीदों के बलिदान को याद किया,वरिष्ठ व्याख्याता माणिक लाल मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला,संचालन व्याख्याता खेमलाल ठाकुर एवं आभार श्रद्धाकिरण नेताम ने व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि प्रेमनारायण ढीढी, शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य रहमान खान, अशोक कुमार साहू,तोमीन बाई साहू,पंच लेखराम पटेल, पंच प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव ,प्राचार्य सी आर घृतलहरे,व्याख्यातागण प्रकाश चंद्र साहू,सुमन धुरंधर, प्रमिला मेश्राम, द्वारिका प्रसाद दीवान, श्वेता मिश्रा,रजनी बाला भारती,हेमलता नायक, व्यायाम शिक्षक कमलेश यादव,लिपिक लोकेश तुरकाने, भृत्य दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादव सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads