जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर किया अनुरोध
जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर किया अनुरोध
आरंग-
राज्य के कर्मचारी - अधिकारीगण अपने मौलिक अधिकार केंद्र के समान देय दिनांक से 34% महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा प्रदान किए जाने की मांग को लेकर चरण बद्ध आन्दोलन के चौथे चरण मे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं आज ऑनदोलन के पांचवे दिवस फेडरेशन के प्रांतीय निदेशानुसार आज कर्मचारी-अधिकारियो ने सर्वप्रथम जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन को अपनी जायज मांग की पूर्ति हेतु माननीय मुख्य मंत्री छत्तीसगढ शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगो को पूरा कराने हेतु निवेदन किया।तत्पश्चात धरना-प्रदर्शन को फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा, महासचिव संतलाल साहू, प्राचार्यगण आर पी साहू,जे आर आल्हा,शिक्षक विनोद कुमार चंद्राकर, शैलेन्द्र शुक्ला, छ ग तृतीय वर्ग शास.कर्म.संघ के तहसील अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा ,लिपिक वर्गीय शासकीय कर्म.संघ के ब्लाक अध्यक्ष केशव कुमार डहरिया, छ ग व्याख्याता संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गोपत राम टंडन, स्वास्थ्य विभाग से मल्लेश्वरी शुक्ला, स्वास्थ्य संयोजक कर्म.संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल, जल संसाधन विभाग से अनुराग तिवारी , छ ग क्रांतिकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार नारंग, आदि ने संबोधित करते हुए माननीय मुख्य मंत्री महोदय से अपनी जायज मांगो को पूरा करने का अनुरोध किया इसअवसर पर महासमुंद जिले से पधारे शिक्षक कविगणो ने अपनी कविताओं के मध्यम से जायज मांगो की पूर्ति हेतु संदेश दिया जिनमे सुरेंद्र अग्निहोत्री "आगी" ने अपनी छत्तीसगढी रचना नंगा लिही का रे नंगा लिही का रे नंगा लिही का ,महंगाई भत्ता ल,गृह भाड़ा भत्ता ल ,नंगा लिही का,ने उपस्थित कर्मचारी-अधिकारीगणो का खुब मनोरंजन कर तालियाँ बटोरी,कवि शिक्षक मनोज उपाध्याय एवं गणेश प्रसाद गोविल की कविताओ की जमकर तारीफ की गई साथ ही स्थानीय कर्मचारी कवि राजू निषाद ने अपनी कविता के अपनी बात रखी।
अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते तहसील मुख्यालय मे स्थित तहसील कार्यालय, पंजीयक कार्यालय, उपकोषालय, जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषी विभाग,महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागो के कार्य प्रभावित रहा । धरना-प्रदर्शन मे प्राचार्यगण जी आर मिरी,एस के देवांगन,लक्ष्मण राम साहू,सुरेश चंद्र पाटकर , महेंद्र वर्मा ,राकेश साहू, घनश्याम रात्रे,नारायण लाल साहू,
फागू राम देवांगन,हरख राम जांगड़े, मोहित बघेल, नरेंद्र कुमार चंद्राकर, लोचन प्रसाद साहू,बालकरण साहू,सुनील मिश्रा,निर्मल पटेल, मदन साहू,प्रेमनारायण साहू,कामता प्रसाद साहू,टोप कुमार साहू,जितेश्वर देवांगन मोतीलाल साहू,दीपक चंद्राकर, चमन लाल साहू,योगेश यादव,माधुरी साहू, उमा साहू,रानी देवांग, पदमणी,रागिनी साहू ,त्रिवेणी चंद्राकर ,शान्ति सिन्हा, विशाखा ठाकुर, सरिता वर्मा,जामबती साहू,चंद्रकांता सोनी,अमर बाई रातडे,नीमा चतुर्वेदी,सरस्वती सोनी, सहित विभिन्न विभागीय कर्मचारी - अधिकारीगण शामिल रहे।