ब्रम्हाकुमारीज़ पाठशाला निवास में दादी प्रकाशमणि जी की 15 वी पुण्य स्मृति दिवस का कार्यक्रम संपन्न
ब्रम्हाकुमारीज़ पाठशाला निवास में दादी प्रकाशमणि जी की 15 वी पुण्य स्मृति दिवस का कार्यक्रम संपन्न
निवास :-
ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका डॉ दादी प्रकाशमणि जी की 15वीं पुण्य स्मृति दिवस निवास के स्थानीय सेवाकेंद्र में विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में निवास सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन साथ में बीके दुर्गा एवं ब्रह्माकुमार भाई बहने उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम दादी जी के निमित्त भोग लगाया गया और ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी बहन ने दादी जी की विशेषताएं सभी को सुनाई कि दादी जी सदा बड़ी दिल, फ़राख दिल बनकर रही।दादी जी का चेहरा सदा योगयुक्त और दिव्यता से सम्पन्न हर्षित दिखाई देता।
इसके बाद सभी ने पुष्पांजलि भावांजलि श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी को भोग दिया गया।
इसके साथ दादी जी की पुण्य स्मृति दिवस और कल्पतरु अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।