आईएसबीएम विश्वविद्यालय द्वारा कैरियर काउंसिलिंग
आईएसबीएम विश्वविद्यालय द्वारा कैरियर काउंसिलिंग
तेज़स्वी /छुरा
- निमित एजूकेशन सोसायटी बागबाहरा, जिला- महासमुंद छत्तीसगढ़ के छात्र - छात्राओं ने आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा,जिला-गरियाबंद छत्तीसगढ़ का भ्रमण किया। निमित एजूकेशन सोसायटी के लगभग 60 छात्र -छात्राओं की टीम ने विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। छात्र -छात्राओं ने विश्वविद्यालय में संचालित सभी विभागों कला एवं मानविकी, वाणिज्य एवं प्रबंधन,ग्रंथालय एवं सूचना प्रौद्योगिकी,विधि, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं विज्ञान का भ्रमण किया तथा उपलब्ध सुविधाओं प्रयोगशाला, वर्कशॉप,मूटकोट, इनडोर गेम्स सुविधाओं तथा ग्रंथालय के अवलोकन पश्चात विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने छात्र -छात्राओं के जिज्ञासाओं को शांत करते हुए विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में भविष्य निर्माण तथा आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।
कुछ छात्र -छात्राओं ने विश्वविद्यालय भ्रमण के बारे में अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर निमित एजूकेशन सोसायटी के संचालक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे । उक्त आयोजन में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।