अमित जोगी पहुचे राजिम व राजिम दिव्यांग जन बालिकाओं का जाना हाल चाल
अमित जोगी पहुचे राजिम व राजिम दिव्यांग जन बालिकाओं का जाना हाल चाल
राजिम
अमित जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मरवाही का आगमन ममता मयी मिनी माता प्रथम महिला सांसद की पुण्यतिथि में राजिम में हुआ.।
जहां राजिम में संचालित दिव्यांग भवन के संचालिका सुनीता, साहू सारिका,कृष्णा कुमार,आमीन साहू,निधि परथरी,योगेश ठाकुर के अनुरोध से माननिय अमित जोगी जी ने दिव्यांग भवन में जा कर यथा स्तिथि से वाकिफ हुए तथा सभी राजिम छेत्र से निवास रथ दिव्यांग जान बालिकाओं का हाल चाल जाना तथा सभी दिव्यांग जनों के माँग के अनुरूप एक कंप्यूटर देने का आश्वसन भी किया गया साथ ही कहा गया कि आगे और जो भी कीसी जरूरी सुविधाओं को ले कर या जरूरी उपकरणों की आवश्यकता होगी मुझसे जरूर संपर्क कर अपनी मांग रख कर मुझे सेवा का अवसर प्रदान करने की बात मननीय अमित जोगी जी के द्वारा कही गयीं जिसके लिए दिव्यांग सेवा समुह के संचालिका सुनीता साहू,सारिका साहू, कृष्ण साहू,आमीन साहू निधि पठारी के द्वरा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।।।