अनिश्चितकालीन हड़ताल में भरी हुंकार
अनिश्चितकालीन हड़ताल में भरी हुंकार
आरंग-
राज्य के कर्मचारी-अधिकारीगण अपने मौलिक अधिकार केंद्र के समान देय दिनांक से 34% महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा प्रदान किए जाने की मांग को लेकर चरण बद्ध ऑनदोलन कर रहें हैं फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा ने बताया ऑनदोलन के प्रथम चरण,द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण के आन्दोलन से मांगे पूरी नही होने के कारण राज्य के कर्मचारी-अधिकारीगण आक्रोशित होकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं आज ऑनदोलन के प्रथम दिवस के धरना-प्रदर्शन को फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा,छ ग शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार वर्मा,ब्लाक अध्यक्ष रेखराम ध्रुव, स्वास्थ्य संयोजक कर्म.संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल,छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्म.संघ के ब्लाक अध्यक्ष अरविंद वैष्णव, लिपिक वर्गीय शासकीय कर्म.संघ के ब्लाक अध्यक्ष केशव कुमार डहरिया,छ ग व्याख्याता संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव दिलीप कुमार राहंगडाले,जिला उपाध्यक्ष जी आर मिरी,ब्लॉक अध्यक्ष गोपत राम टंडन, पंचायत सचिव संध के घनश्याम दास घिदौडे, छ ग पटवारी संध के ब्लाक अध्यक्ष जैन सिंग मरावी,राहुल जोशी,आदि ने संबोधित करते हुए ऐसे तथा कथित संगठन जिसका इसऑनदोलन से कुछ लेना देना नही है के सहमति से राज्य के कर्मचारी-अधिकारियो के लिए 6% महंगाई भत्ता 1 अगस्त 2022 से देने के लिए गए निर्णय पर जबकि केंद्र सरकार महंगाई भता जनवरी और जुलाई मे बढाती है पर माननीय मुख्य मंत्री महोदय से उक्त आदेश पर पुनर्विचार करते हुए केंद्र के समान देय दिनांक से 12% महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता राज्य के कर्मचारी-अधिकारियो को दिए जाने का अनुरोध किया।
अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहसील मुख्यालय मे स्थित तहसील कार्यालय, पंजीयक कार्यालय, उपकोषालय, जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषी विभाग,महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागो के कार्य प्रभावित हुआ। धरना-प्रदर्शन मे फेडरेशन फेडरेशन के सहसंयोजक टेपेन्द्र बैस, सचिव अनिता सोनी महिला बाल विकास विभाग से केशर द्विवेदी,प्रमिला गनवीर, जनपद पंचायत ए आर साहू,एस एन चंद्राकर, आर के श्रीवास,सहदेव कुमार साहू,दीपक चंद्राकर, दीनबंधु साहू,अजय कुमार वर्मा सहित विभिन्न विभागीय कर्मचारी-अधिकारीगण शामिल रहे।