तीजा तिहार " रद्दा जोहत हों,,वीडियो एलबम यू ट्यूब पर लांच हुआ,,,
तीजा तिहार " रद्दा जोहत हों,,वीडियो एलबम यू ट्यूब पर लांच हुआ,,,
डिमान सेन एवम कंचन जोशी की गायिकी,और श्रवण कुमार साहू "प्रखर" की लेखनी का कमाल----
राजिम:---
तीजा तिहार के पावन अवसर पर क्रिएटिव विजन रायपुर के बैनर तले बहुप्रतिक्षित छत्तिसगढी लोकगीत " रद्दा जोहत हों,, रविवार सुबह आठ बजे यू ट्यूब चैनल पर लांच किया गया, छत्तिसगढ़ के सुमधुर गीतों के गीतकार श्रवण कुमार साहू," प्रखर," राजिम द्वारा लिखित इस गीत में जाने माने लोकगायक डिमान सेन एवम लोकगायिका कंचन जोशी की गायिकी बहुत ही कमाल की है,जो श्रोताओं एवम दर्शकों को मोहित कर देने वाली है,भाई बहन के पवित्र प्रेम एवम तीजा के महत्ता को रेखांकित करने वाले निर्माता निर्देशक दिग्विजय वर्मा की वीडियो फिल्म को खल्लारी ( तेलीबांधा)क्षेत्र की खुबसुरत वादियों में फिल्माया गया है जिसमे मुख्य अभिनय मे कंचन जोशी, राम यादव एवम डिमान सेन ने पूरी जीवंतता के साथ भूमिका अदा की है, संगीतकार पंडित विवेक शर्मा द्वारा बहुत ही कर्णप्रिय संगीत देकर,छत्तिसगढी लोक परमपरा एवम संस्कृति को जिस ढंग से पिरोया गया है, वह अपने आप मे अद्भुत एवम कर्णप्रिय बन पड़ा है|क्रिएटिव विजन के इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के सभी अंचलों मे खूब देखा सुना जा रहा है|इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हेतु अञ्चल के संगीत प्रेमियों ने श्रवण कुमार साहू, "प्रखर" (गीतकार), डिमान सेन ( गायक)एवम कंचन जोशी (गायिका) सहित पुरे यूनिट को बेहतरींन, गीत संगीत एवम वीडियो निर्माण हेतु हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया है|