नवापारा भाजपा कार्यकर्ताओं ने साव को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दी बधाई
नवापारा भाजपा कार्यकर्ताओं ने साव को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दी बधाई
नवापारा (राजिम)) :
- भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर सांसद अरुण साव जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी कार्यकर्ताओं का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी कराया गया भाजपा नेताओं ने कहा कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से उनके लंबे राजनीतिक अनुभव और कुशल कार्य क्षमता का लाभ संगठन को मिलेगा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा भाजपा जोश उत्साह और राजनीति के साथ विपक्ष की लड़ाई में सामने आएगी इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजय गोयल , किसान नेता चंद्रिका साहू , व्यास नारायण साहू , जिला मंत्री परदेशी राम साहू , पार्षद बाबी चावला , महामंत्री नवल साहू , जिला महामंत्री रेशम हुंदल , ज़िला उपाध्यक्ष अजीत चौधरी , महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन , मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती तनु मिश्रा , पूर्व पार्षद श्रीमती हर्षा कंसारी , श्रीमती किरण सोनी , ऐश्वर्या गोयल इमरान सोलंकी , अनुज राजपूत , रामअवतार बंजारे , चेतन साहू , द्विज राम साहू , सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।