211 बटालियन CRPF एवं श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेस एंड रिसर्च द्वारा किया वृक्षारोपण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

211 बटालियन CRPF एवं श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेस एंड रिसर्च द्वारा किया वृक्षारोपण

 211 बटालियन CRPF   एवं श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेस एंड रिसर्च  द्वारा किया वृक्षारोपण



नवा रायपुर 


 211 बटालियन CRPF कैम्प थनौद , नया रायपुर ( छ.ग ) एवं श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेस एंड रिसर्च ( SRIMSR ) के संयुक्त प्रयास से दिनांक 12/08/2022 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।




 इस कार्यक्रम के अंतर्गत श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस एंड रिसर्च के कैम्प परिसर व आसपास के क्षेत्रों में केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल 211 बटालियन के तरफ से श्री संजीव रंजन , कमाडेण्ट , श्री नीरज कुमार उप कमाण्डेन्ट श्री संतोष कुमार सुमन सहा कमाण्डेन्ट , संजीव कुमार भोइ सूबेदार मेजर एवं 211 बटालियन के जवानों द्वारा तथा SRIMSR के तरफ से श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव , कैंपस डायरेक्टर नवा रायपुर , श्री अतुल तिवारी , डायरेक्टर ( SRIMSR Hospital ) श्री कमल मोर्या कुल सचिव , सभी प्रिंसिपल तथा संस्थान के सभी प्रशासनिक अधिकारी एंव छात्र / छात्राओं के द्वारा एक - एक छायादार फलदार पौधे लगाया गया । उक्त कार्यक्रम के कम में कैंपस डायरेक्टर श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल 211 बटालियन के द्वारा इस प्रकार के महान कार्य में अभिरूचि के साथ पहल करने एवं इस वृहद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सराहना किये । अंत में कैंपस डायरेक्टर श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने 211 बटालियन के o रि ० पु o बल को अभार व्यक्त करते हुए श्री संजीव रंजन , कमाडेण्ट को धन्यवाद स्वरूप एक स्मृति चिन्ह भेट किये ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads