संकल्प सेवा आश्रम राजिम में किया ध्वजारोहण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

संकल्प सेवा आश्रम राजिम में किया ध्वजारोहण

 संकल्प सेवा आश्रम राजिम में किया ध्वजारोहण



राजिम 

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर महावीर इंटरनेशनल सर्विस ग्रुप दमयंती शाखा नवापारा राजिम के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।





 जिसमें श्रीमती पायल बाफना श्रीमती अंजू पारख श्रीमती रुपाली अग्रवाल एवं सदस्यगण उपस्थित हुए इसके अलावा रायपुर एवं धमतरी के गणमान्य व्यवसाय सीए चंद्रशेखर दीपक पी वेंकटेश भी उपस्थित होकर संस्था के दिव्यांग बालिकाओं को उपहार भी भेंट किए जिसमें संस्था के पदाधिकारी संचालिका सुनीता साहू सारिका निधि पठारी,प्रीति साहू ओमिन साहु डॉक्टर डोमन बया मनोज साहू ओमप्रकाश साहू, कृष्णा साहू, योगेश ठाकुर, आदि उपस्थित रहे वही लगातार तेज बारिश के बावजूद भारी संख्या मे दिव्यांग जनो का हौसला बढ़ाने के लिए नगर के लोग उपस्थित होकर झंडा फहराया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads