*आरंग नगर के सृजन स्कुल में शान से लहराया तिरंगा*
*आरंग नगर के सृजन स्कुल में शान से लहराया तिरंगा*
आरंग
स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मदन सोनकर जी वरिष्ठ नागरिक सोनकर समाज व अध्यक्षता कर रहे श्री लखन लाल सोनकर अध्यक्ष सोनकर समाज आरंग राज के द्वारा माँ शारदे व भारत माँ के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा गीत कविता व भाषण की प्रस्तुति दी गई
साथ ही गगन साहू कक्षा 8वी के द्वारा ऑर्गन पर देशभक्ति गीत बजाया गया जिसने दर्शकों के बीच शमा बांध दिये, ये देश है वीर जवानों का, मेरा कर्मा तू सहित राजकीय गीत अरपा पैरी के धार जैसे गीत की धुन सुनकर देश भक्ति के उल्लास में दर्शक झूमने लगे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमें स्वतंत्र हुई75 वर्ष हो गए यह हम सबका सौभाग्य है कि इस अमृत महोत्सव के गवाह बने हैं ये आजादी उन वीरों का समर्पण और बलिदान की निशानी है जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।हमें उनको कभी भूलना नहीं चाहिए।ये आज़ादी का पर्व हमे एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। इस अवसर पर श्री लखन लाल सोनकर अध्यक्ष सोनकर समाज आरंग राज,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कार्तिक राम सोनकर, सावंत सोनकर, लखनलाल पुष्पकार,दुकालू राम सोनकर, मदन मोहन सोनकर, तोषण सोनकर, पचकौड सोनकर, राजकुमार सोनकर, दीक्षा सूरज सोनकर पार्षद, महेंद्र कुमार पटेल पालक संघ के अध्यक्ष, आशा साहू पालक संघ के उपाध्यक्ष , अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर , उपाध्यक्ष गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सोनकर , सचिव सूरज सोनकर, सहसचिव सियाराम सोनकर, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,प्रधान पाठक श्रीमती भारती वर्मा , सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान सहित शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।