*नया रायपुर के ऊपरवारा गाँव में धड़ल्ले से चल रही अवैध शराब बिक्री, ग्रामीणों मे भारी आक्रोश *
*नया रायपुर के ऊपरवारा गाँव में धड़ल्ले से चल रही अवैध शराब बिक्री, ग्रामीणों मे भारी आक्रोश *
नवा रायपुर
अवैध शराब बिक्री पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्राम पंचायत ऊपरवारा में ग्राम के ही व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचे जा रहे हैं । ग्राम की शांति व्यवस्था असामाजिक तत्वों द्वारा अव्यवस्थित किये जा रहे हैं। युवाओं द्वारा नशापान करने के कारण असामाजिक गतिविधियाँ बढ़ रही है। इस विषय पर शासन प्रशासन का नियंत्रण नहीं होने के कारण अवैध शराब बिक्री करने वालों के हौसले बुलंद है। गांव में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करने की मांग ऊपरवारा के ग्रामीणों के द्वारा राखी थाना के थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया है ।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गिरधर पटेल, जनपद सदस्य संतराम साहू, ग्राम पटेल आनंदराम साहू, उप सरपंच छगनलाल साहू, ग्राम विकास अध्यक्ष धनंजय साहू, जगत राम, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ललित साहू, भागीरथी साहू, सखाराम साहू, कृष्णा पटेल पंच, चतुर्भुज पटेल , राजेंद्र गोस्वामी, ओम प्रकाश गोस्वामी आदि ग्रामवासी शामिल थे।