कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया जीवनदायिनी पौधों का रोपण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया जीवनदायिनी पौधों का रोपण

  कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया जीवनदायिनी पौधों का रोपण



मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल ने कहा – कृष्ण कुंज का सपना साकार हो रहा है



छुरा नगर पंचायत  वार्ड क्रमांक 01संजय नगर के भगवान  दीपरा में कृष्ण कुंज वाटिका का हुआ लोकार्पण


तेजस्वी /छुरा 

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप जिले के 4 नगरीय क्षेत्रों में ’कृष्ण कुंज’ विकसित किए जाएंगे। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 19 अगस्त को जीवनदायिनी और पर्यावरण फ्रेंडली पौधे बरगद, पीपल, नीम, आम, गुलर, बेल, आवंला, सीताफल, इमली, गंगा इमली, जामुन और कदंब जैसे  जीवनोपयोगी वृक्षों के रोपण से कृष्ण कुंज गुलज़ार होगा।   इससे शुद्ध वातावरण, साफ हवा और सेहतमंद पर्यावरण का लुत्फ नगरवासी उठा सकेंगे।आज से ’कृष्ण कुंज’ के लिए चिन्हित स्थल पर वृक्षों का रोपण प्रारंभ किया जाएगा। वन विभाग के माध्यम से नगरीय पंचायत छुरा में  चिन्हित 1.200 हेक्टेयर क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 750  रोपे गए। गरियाबन्द नगर पालिका क्षेत्र के 0.405 हेक्टेयर में 400 पौधे लगाये जायेंगे, यहां पहले ही 160 पौधे रोपे जा चुके है एवं कृष्ण कुंज की तैयारी की जा रही है।वही राजिम के नवीन मेला स्थल में0.400 हेक्टेयर जमीन चिन्हांकन कर 250 पौधे लगाए जाएंगे। नगरीय निकाय फिंगेश्वर में 1 एकड़ जमीन चिन्हित कर लिया गया है एवं पौधरोपण का कार्य किया जाएगा।

कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन एवं वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के 3 नगरीय क्षेत्रों में जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाएगा। 








 छुरा में आज नव निर्मित कृष्ण कुंज में  विधायक राजिम एवं प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में  बरगद के पौधे रोपे गए।  जिला वनोपज संघ कल्याण सिंह कपिल,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू,धनमती यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर

 यशपेन्द्र शाह,  जनक साहू ,स्थानीय  पार्षद गण और स्थानीय नागरिको ने भी पौधे लगाए।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने कहा कि


प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि अब शहरी क्षेत्रों में एक वाटिका बनाये जाए जहां लोगो को शुद्ध वातावरण और ऑक्सीजन मिले ।


कृष्ण कुंज की कल्पना आज साकार हो रहा है ।जिले  के सभी नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज बनाया जा रहा है। 



  जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर प्रभात मलिक,  वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल,  मुख्य नगर पालिका अधिकारी सचित साहू एवं अधिकारी/कर्मचारी ने वृक्षारोपण किया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads