मुहरेंगा मे शासकीय हाईस्कूल नाम मंडलदास गिलहरे के नाम से किये जाने के को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा
मुहरेंगा मे शासकीय हाईस्कूल नाम मंडलदास गिलहरे के नाम से किये जाने के को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा
भरत कुम्भकार / खरोरा ,,
खरोरा समीप ग्राम मुहरेंगा मे शासकीय हाईस्कूल नाम मंडलदास गिलहरे के नाम से किये जाने के को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है जहां नाम करण को लेकर मुहरेंगा गांव के लोग तीन दिनो तक चक्काजाम कर विरोध जताया था इसी मुद्दे को लेकर समाज विशेष के लोग अपने समाज का अपमान बताकर रैली निकाल मुहरेंगा चौराहे पर ज्ञापन सौंपा और समाज मे आरजकता फैलाने वालो के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की तहसील के ग्राम पंचायत मोहरेंगा में शासकीय हाई स्कूल नामकरण विवाद अब एक नया मोड़ ले रहा है शनिवार को सतनामी समाज के लोगों ने अपने समाज के व्यक्ति स्वर्गीय मंडल दास गिलहरे के नाम पर स्कूल के नामकरण का विरोध करने वाले लोगों को भाजपा द्वारा प्रायोजित बताया सतनामी समाज ने इस मामले पर रैली निकालकर एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा और समाज के खिलाफ गांव वालों व स्कूली बच्चों को भड़काने की कोशिश का आरोप लगाते हुए भाजपा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल के खिलाफ नारेबाजी की सतनामी समाज के लगभग 500 लोगों ने बारिश के बीच ही रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की अपील की बता दें कि ग्राम पंचायत मोहरेंगा के हाई स्कूल का नामकरण स्वर्गीय मंडल दास गिलहरे के नाम पर किया गया है जिसके विरोध में बीते दिन मोहरेंगा के ग्रामवासियों ने लगातार तीन दिन तक चक्का जाम कर आक्रोश जताया था। कार्यक्रम मे शामील हुए सतनामी समाज के युवा समाज सेवी खुबी राम डहरिया ने कहा कि सतनामी समाज के प्रेरणा स्रोत मंडल दास गिलहरे का नाम से हाईस्कूल रखा जाना समाज के लिये गौरव की बात है इसके लिये धरसिवा विधायक अनिता शर्मा और मुख्यमंत्री भूपेश बधेल प्रति समाज कि ओर से आभार जताया औरआज भाजपा के कुछ नेताओ द्वारा गांव के लोगो को उकसाकर पिछले तीन दिनो तक चक्काजाम कराया जिसमे स्कूली बच्चे शामिल है यह मंडल दास गिलहरे का अपमान नही समाज का अपमान है जिसे समय आने पर समाज के लोग दिखायेंगे वही जनपद सदस्य मुकेश भारद्वाज मुहरेंगा वासीयो को अपील करते कहा कि भाजपा के बहकावे मे नही आने और आपसी सामंजस्य समाज के बीच बनाने की बात कहते वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय मंडलदास गिलहरे को सम्मान देने की बात कही मंडल दास गिलहरे के सुपुत्र पार्षद गिलहरे ने अपने पिता के 1977 से देहांत तक मुहरेंगा खौलीडबरी मे उनके द्वारा किये कार्य राहतकार्य डेम निर्माण , बीस सूत्रीय कार्य क्रम के तहत सिलींग जमीन का वितरन सहित सामाजिक कार्य को उपस्थित लोगो के बीच रखी रैली को संत नवरंगे बनवाली शान ,गजानंद बंजारे ,आनंद गिलहरे, धरसीवा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भारती जी, मुन्ना नारंग सहित बडी संख्या मे समाज की महिला युवा वरिष्ठ जन शामील थे वही इस आदोलन को देखते हुए धरना-प्रदर्शन स्थल पर बडी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया था ।