*कोलंबिया कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी एवं नर्सिंग में हर्षोल्लास के साथ मनाई कृष्णजन्माष्टमी* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कोलंबिया कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी एवं नर्सिंग में हर्षोल्लास के साथ मनाई कृष्णजन्माष्टमी*

 *कोलंबिया कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी एवं नर्सिंग में हर्षोल्लास के साथ मनाई कृष्णजन्माष्टमी*



◆ दही हांडी और मटकी फोड़ में भाग लिए स्टूडेंट्स समेत टीचर्स


◆ कान्हा जी के पारंपरिक गीतों पर जमकर थिरके स्टूडेंट्स


◆ हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल के जयकारे से सराबोर हुआ कॉलेज

   सुरेन्द्र जैन/धरसीवा

धरसींवा के मांढर टेकारी स्थिति  कोलंबिया कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी एवं नर्सिंग के स्टूडेंट्स द्वारा मिलकर कृष्णजन्माष्टमी का कार्यक्रम बीते शनिवार को आयोजित की गयी थी जिसमे  कार्यक्रम कि शुरुआत सर्वप्रथम  कॉलेज में विराजित भगवान श्री कृष्ण जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर  पूजा अर्चना की गई,औऱ स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य और खुशहाली के लिए भगवान श्री कृष्ण जी से मनोकामना मांगी गई ,

जिसमे  मुख्य अतिथि के रूप में  जनप्रगति एजुकेशन सोसायटी के सचिव मान. श्री हरजीत सिंह होरा  विशिष्ट अतिथि  कोलम्बिया इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी के प्रिंसिपल मान. श्री अमित राय जी एवं कोलम्बिया कॉलेज ऑफ़ फॉर्मेसी के प्रिंसिपल मान. श्री  डॉ सुरेन्द्र सराफ जी ,साथ ही कोलम्बिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग  के प्रिंसिपल  महोदया अनिता डगणवर एवं  मान.आशीष मजूमदार जी के साथ सभी टीचर आरती में शामिल रहे ,

कार्यक्रम की शुरुआत टीचरो से की गयी जिसमे मटकी फोड़ना था 

जो पहले मटकी फोडे  वही विजेता कहलाये जिसमे  मिस. खुशबु वर्मा, और मिस. दीपिका विजेता रहे। वही  स्टूडेंट्स की भारी भीड़ और सबके चेहरों पर उत्साह  देखने को मिल रहा था, हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल के जयकारे के साथ सभी लोग सराबोर हुए 

वही स्टूडेंट्स , गर्ल्स एवं बॉयज के साथ दही हांडी प्रतियोगिता हुई जिसमें  लड़को में फॉर्मेसी के स्टूडेंट विजेता रहे , और लड़कियों में नर्सिंग की टीम विजेता रहे ।

कार्यक्रम के अंतिम घड़ी पर सबने अपने ख़ुशी और उत्साह जाहिर किया  सबलोग बरसते बारिश में भींगते हुए खूब आनंद से विभोर हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads