अध्यात्म
अनमोल
क्षेत्रीय खबरें
खबर का असर
*ओम शांति भवन न्यू प्लासिया मे मनाया जन्माष्टमी, कृष्ण और सुदामा की मित्रता पर हुआ झलकियां*
शनिवार, 20 अगस्त 2022
Edit
*ओम शांति भवन न्यू प्लासिया मे मनाया जन्माष्टमी, कृष्ण और सुदामा की मित्रता पर हुआ झलकियां*
इंदौर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीय ईश्वरीय विश्व विद्यालय छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के जोन इंदौर न्यू पलासिया ओम शांति भवन में मनाया जन्माष्टमी .जहां क्षेत्र के भाई-बहन उपस्थित हुए। सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारी बहन द्वारा कार्यक्रम में अपनी सुरीली आवाज से श्री कृष्ण की महिमा का बखान करते हुए गीत प्रस्तुत किये।
सुदामा और कृष्ण की मित्रता की प्रसंग पर झलकियां प्रस्तुत किये जहां उपस्थित भाई बहनों ने भावुक हुए इस उमंग भरे दिवस पर उपस्थित भाई बहनों ने गरबा नृत्य कर अपनी जीवन मे खुशी का खजाना भरपूर भरा रहे इस पर दृढ संकल्प किये।
Previous article
Next article