*वंदना ग्लोवल के डायरेक्टर के जन्म दिवस पर सौ लोगो ने किया रक्तदान,रेडक्रॉस सोसायटी व जिला चिकित्सालय की टीम का रहा सहयोग* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*वंदना ग्लोवल के डायरेक्टर के जन्म दिवस पर सौ लोगो ने किया रक्तदान,रेडक्रॉस सोसायटी व जिला चिकित्सालय की टीम का रहा सहयोग*

 *वंदना ग्लोवल के डायरेक्टर के जन्म दिवस पर सौ लोगो ने किया रक्तदान,रेडक्रॉस सोसायटी व जिला चिकित्सालय की टीम का रहा सहयोग*



   सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

रक्तदान को महादान कहते हैं क्योकि सड़क हादसों में गंभीर रुप से घायलों को समय पर खून न मिलने व बीमारियों में अक्सर खून की कमी से अक्सर इंसान की जान चली जाती है ऐंसे में यदि हर स्वस्थ्य व्यक्ति समय समय पर रक्तदान करें तो देश के ब्लड बैंकों से हर समय जरूरतमंदों को रक्त मिल सकता है और असमय रक्त के न मिलने से होने वाली मौतों को रोका जा सकता है सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र की वंदना ग्लोवल फेक्ट्री के कर्मचारियों ने इसी भावना के साथ अपने फेक्ट्री मालिक विजित अग्रवाल के जन्म दिवस पर रक्तदान कर उनके जन्म दिवस को यादगार बना दिया।

    शनिवार को वंदना ग्लोवल प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर विजित अग्रवाल का जन्म दिवस था उनके जन्म दिवस को यादगार बनाने गोविंद अग्रवाल सहित अन्य फेक्ट्री कर्मियों ने जिला चिकित्सालय व रेड क्रॉस सोसायटी रायपुर से संपर्क कर उनकी टीम को फेक्ट्री परिसर में रक्तदान शिविर लगाने आमंत्रित किया और फिर एक एक कर फेक्ट्री के करीब सौ कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया ।




    मैनेजिंग डायरेक्टर विजित अग्रवाल के जन्मदिवस पर आयोजित  रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी रायपुर के  डा. सत्यनारायण पान्डेय योगेश सिन्हा आसिफ देवेन्द्र दुबे कमल दास मानिकपुरी  लोकेश मिरि उमेश साहू घनेशवरी मानिकपुरी मनीषा एवं वंदना ग्लोबल लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा  कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी  गोविंद कुमार अग्रवाल व विकास गुप्ता का शिविर के आयोजन में अहम योगदान  रहा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads