महंगाई के खिलाफ जनता को जागरूक करेगी कांग्रेस-दुर्गेश वर्मा
आम आदमी के हक पर हमला कर रही केंद्र सरकार-उधोराम वर्मा
महंगाई के खिलाफ जनता को जागरूक करेगी कांग्रेस-दुर्गेश वर्मा
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
सांकरा स्थित विधायक कार्यालय में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष उधोराम वर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार खाद्य पदार्थो पर भी जीएसटी लगाकर आम आदमी के हक पर हमला कर रही है वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की आसमान छूती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस गांव गांव में ग्रामीणो को जागरुक करेगी और 4 सितंबर को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ महारैली में मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।
जिला कांग्रेस अध्य्क्ष उधोराम वर्मा ने देश मे महंगाई चरम पर है विशेषकर खाद्य पदार्थों पर भी जीएसटी लगा दी गई है इससे गरीब मध्यम जनता का घरेलू बजट बिगड़ गया आमदनी चबन्नी खर्चा रुपया की परिस्थितियां बन चुकी हैं पेट्रोल डीजल घरेलू गैस 2014 के पहले के मुकाबले आज दो गुना से भी अधिक महंगी हो चुकी है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस गांव गांव में अंतिम व्यक्ति तक जाएगी और मोदी सरकार की महंगाई व जनविरोधी कुनीतियों से जनता को अवगत कराकर उन्हें जागरूक करेगी मोदी सरकार तरह तरह के टेक्स महंगाई बढाकर एक तरफ आम जनता की कमर तोड़ने में लगी है तो दूसरी तरफ कारपोरेट घरानों को भरने में लगी है उनकी कर्ज माफी की जा रही है
*4 सितंबर को दिल्ली में महारैली*
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की 4 सितंबर को दिल्ली में महारैली है रैली में पहुँचकर मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारियों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष दुर्गेश वर्मा चूड़ामणि साहूँ हरिशंकर निषाद रोशनपुरी गोस्वामी राजू सायतोड़े नीलमणि परगनिहा अरुण शुक्ला तोरण साहूँ पवन निषाद भगवानी डहरिया पुनीत धीवर टीकम साहूँ मनोज सायतोड़े गोलू यादव भागवत लहरी अज्जू खान सालिक निषाद पिंकू बंजारे संदीप नेताम दीपक वर्मा संतोषः पाल सोहन गोस्वामी जागेश्वर कुर्रे ठेलु साहूँ चम्पेश्वर साहूँ मनोज शर्मा अश्वनी नारंग गोपी साहूँ सुरेश वर्मा मोहन साहूँ आशाराम घनश्याम मदन गोयल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकता सामिल हुए।