आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
क्षेत्र मे धूमधाम से मनाया पोला पर्व
सोमवार, 29 अगस्त 2022
Edit
क्षेत्र मे धूमधाम से मनाया पोला पर्व
सुरेन्द्र जैन / धरसीवा
सांकरा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पोला महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया।
उगता सूरज युवा समिति के तत्वाधान में सांकरा अटल चोक में तीजा पोला पर्व पर मायके आई बेटियों ने अपनी सहेलियों के साथ खो-खो कबड्डी कुर्सी दौड़ बिंदी लगाना जलेवी दौड़ मटका फोड़ फुगड़ी गुब्बारा फलाना आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया
आयोजन समिति की ओर से प्रतियोगता में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया गया।
Previous article
Next article