*आरंग नगर मे धूम धाम से मनाया गया भोजली उत्सव* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*आरंग नगर मे धूम धाम से मनाया गया भोजली उत्सव*

 *आरंग  नगर मे धूम धाम से मनाया गया भोजली उत्सव*




आरंग

 लोधी समाज आरंग द्वारा प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी भोजली उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया, भोजली सावन माह के नवमी तिथि को छोटे छोटे टोकरियो मे मिट्टी व राख डाल कर उसके ऊपर गेंहू, मुंग, धान व कई प्रकार के अन्न डाल कर बोवाई कि जाती है, और जहां सूर्य का प्रकाश न पडता हो ऐसी कमरे मे रखा जाता है, ऐसी मान्यत है कि भोजली जिस प्रकार जगती और बढ़ती है और उसी के अनुसार फसल निर्भर करता है,





आरंग लोधी समाज द्वारा लगभग 120 वर्षो से अधिक समय से (पूर्वजो) के जमाने से चलें आ रहा है ऐसी जानकारी समाज के बड़े बुजुर्गो द्वारा जानकारी दी गई, जिसका विसर्जन राखी त्यौहार के दूसरे दिन भादो कि प्रथम तिथि को किया जाता है, लोधी समाज के हर वर्ग द्वारा लगभग 1000 व्यक्तियों कि उपस्तिथि मे इस वर्ष जुलुस निकाल कर ठकुरदिया पार से निकल कर नया बिजली ऑफिस  (मनियारा बाई चौक) लोधी पारा से होते हुए शीतला पारा पड़री तालाब मे विशर्जन किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads