पीएम स्वनिधि योजना से रोजगार को मिली नई उड़ान, रेहड़ी-पटरी वालों ने चुकाया 10 हजार का लोन, 70 से अधिक परिवारो की संवर गई ज़िंदगी,नपा अध्यक्ष ने किया सम्मानित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पीएम स्वनिधि योजना से रोजगार को मिली नई उड़ान, रेहड़ी-पटरी वालों ने चुकाया 10 हजार का लोन, 70 से अधिक परिवारो की संवर गई ज़िंदगी,नपा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

 पीएम स्वनिधि योजना से रोजगार को मिली नई उड़ान, रेहड़ी-पटरी वालों ने चुकाया 10 हजार का लोन, 70 से अधिक परिवारो की संवर गई ज़िंदगी,नपा अध्यक्ष ने किया सम्मानित



गरियाबंद

-पीएम स्वनिधि योजना से गरियाबंद में 73 लोगो का परिवारों का संवरा जीवन और आज इसी कड़ी में नगरपालिका के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष द्वारा पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठा रहे लोगो को सम्मानित किया गया साथ ही इन सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भेजा गया शुभकमाना संदेश पत्र भी दिया गया




कोरोना महामारी के दौरान हजारों लोग अपना रोजगार गंवा बैठे थे. छोटे व्यवसायियों (Small Businessman) का कारोबार (Business) चौपट हो गया. ऐसे में उनके लिए अपना गुजारा करना मुश्किल होने लगा. तब ऐसे लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार (Central Government) पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) नाम से एक स्कीम लेकर आई. इसके तहत रोजगार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है. सरकार ने इस स्कीम को खास तौर पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू किया, जिन्हें कोरोना महामारी की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ा था.


हर वर्ग के व्यापारियो का दुख दर्द समझते है प्रधानमंत्री मोदी 


नपा अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता हर वर्ग के लोगो अपना परिवार मानते है कोरोना काल में छोटे व्यापारियो को बेहद तकलीफ़ और बहुत ही बुरे दौर से गुजरना पड़ा सब्ज़ी भाजी रेहड़ी मज़दूरी करने वालों को काफ़ी दिक्कतों का समाना करना पड़ा प्रधानमंत्री मोदी ने उनके पीड़ा को समझते हुए उन सबके लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लोन दिला कर उन्हें पुनः स्थापित कराने का बीड़ा उठाया है श्री मेमन ने कहा आज जब लोन उठा चुके लोग लोन जमा कर फिर से इस योजना का फ़ायदा उठा रहे है फिर से इन सबको अपने पाँव में फिर से खड़ा होते देख बेहद ख़ुशी हो रही है साथ ही इन सभी को प्रधानमंत्री मोदी जी ने द्वारा शुभकमाना संदेश पत्र भी आया है, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठा रहे इन सभी लोगो को सम्माननित करते हुए मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है



लोन पर मिलती है सब्सिडी


सरकार पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को फिर से अपना काम शुरू करने के लिए लोन मुहैया कराती है. इसके तहत उन्हें 10 हजार रुपये का लोन मिलता है. इस स्कीम की खास बात ये है कि लोन पर सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है. एक बार लोन चुकाने के बाद दूसरी बार डबल राशि कर्ज के रूप में लिया जा सकता है.


बिना गारंटी के मिलता है लोन


मान लीजिए कि किसी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत पहली बार 10 हजार रुपये का लोन लिया और  उसने समय पर चुका दिया. ऐसे में वो दूसरी बार इस स्कीम के तहत 20 हजार रुपये का लोन ले सकता है. ऐसे ही तीसरी बार में वो 50 हजार रुपये के लोन के लिए योग्य हो जाएगा.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads