*जमानत पर रिहा दुष्कर्म पास्को एक्ट का आरोपी अपह्रत कर ले जा रहा था पीड़िता को* *ग्रामीणो ने पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार,घटना से गाँव के लोग आक्रोशित,छावनी में तब्दील हुआ सिलयारी*
*जमानत पर रिहा दुष्कर्म पास्को एक्ट का आरोपी अपह्रत कर ले जा रहा था पीड़िता को*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवा
दुष्कर्म पास्को एक्ट के आरोपियों का जमानत पर रिहा होना भी अब मुसीबत का कारण बनने लगा है ऐंसा ही एक मामले में जमानत पर कुछ दिनों पहले ही रिहा एक आरोपी ने देर रात पीड़िता को भगाकर ले जाने का प्रयास किया जिसे ग्रामीणो की जागरूकता से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं ग्रामीणो के आक्रोश को देख गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
चौकी प्रभारी सिलयारी ने बताया कि कल देर रात एक दुष्कर्म व पास्को एक्ट का आरोपी गांव की ही लड़की को भगाकर ले जाने का प्रयास कर रहा था सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सिलयारी में नाबालिग से दुष्कर्म व पास्को एक्ट का मामला दर्ज हुआ था जिसमे उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था कुछ दिन पहले ही उसकी जमानत हुई है।
ग्रामीणो के मुताबिक जमानत पर रिहा होते ही आरोपी पीड़िता को डराता धमकाता रहा और सोमवार व मंगलवार की दरम्यानी रात लगभग ढाई बजे पीड़िता को भगाकर ले जा रहा था तभी ग्रामीणो को इसकी सूचना मिली और वह सक्रिय हो गए ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को गिरफ्तार किया
दुष्कर्म पास्को एक्ट के आरोपी के बुलंद हौंसलों से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सुबह चौकी में ज्ञापन दिया घटना से ग्रामीणो की बढ़ती नाराजी को देख बड़ी संख्या में गाँव मे पुलिस बल तैनात किया गया है.।