*शिक्षक दिवस पर मेघा में विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ शिक्षकों को किया गया सम्मानित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*शिक्षक दिवस पर मेघा में विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ शिक्षकों को किया गया सम्मानित*

 *शिक्षक दिवस पर मेघा में विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ शिक्षकों को किया गया सम्मानित*



राजेन्द्र साहू /मगरलोड 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए भाषण उसके जीवन परिचय एवं कविता के माध्यम से शिक्षकों को सम्मानित किया गयाl साथ ही शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता, मटका  फोड़, कुर्सी , रस्सी खींच कार्यक्रम आयोजन कर उत्साह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया l यह कार्यक्रम शाला विकास समिति एवं छात्र छात्राओं के द्वारा आयोजित किया गया शिक्षकों को सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया l



कार्यक्रम में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं स्कूल के प्राचार्य श्री सुरेश  साहू रेड क्रॉस काउंसलर अवध राम साहू, रामानंद डहरिया, दिलीप कुमार साहू, प्रीतम साहू, भावना चावड़ा कीर्ति लता साहू, उषा  निर्मलकर एसके साहू का सम्मान श्रीफल गुलाल एवं गिफ्ट देकर किया गया l कार्यक्रम संचालन में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत , छात्र संघ परिषद एवं छात्र छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads