ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी विशिष्ट सेवाओं के लिए बिलासपुर पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित
ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी विशिष्ट सेवाओं के लिए बिलासपुर पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित
बिलासपुर
पुलिस विभाग द्वारा आयोजित यातायात जन जागरूकता सप्ताह के समापन हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर जी,बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी जी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष, (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) अटल श्रीवास्तव जी, महापौर रामशरण यादव जी, सभापति शेख नजरुदीन जी, अरुण सिंह चौहान जी, (जिला पंचायत अध्यक्ष ) एवं अन्य उपस्थित अतिथिगण द्वारा पुलिस ग्राउंड में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट सेवाओ के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान बिलासपुर की मुख्य प्रभारी ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी जी को सम्मानित किया एवं बधाईयाँ देते हुए समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सराहना की और भविष्य में भी ब्रह्माकुमारीज़ के साथ जन कल्याण के कार्यक्रम करने की।