आरंग के विद्या मंदिर विद्यालय मे मनाया हिंदी दिवस
आरंग के विद्या मंदिर विद्यालय मे मनाया हिंदी दिवस
आरंग
राधा कृष्ण विद्या मंदिर विद्यालय आरंग में 14 सितम्बर 2022 हिंदी दिवस समारोह हर्षौल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाला प्रसाद शर्मा सहायक प्रध्यापक बद्री प्रसाद कला एवं वाणिज्य महाविधालय आरंग द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर शुभांरभ किया गया मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन मे हिंदी सभी भाषाओ को समाहित करने वाली भाषा हैं हम जो अपने माता पिता द्वारा बोलने के लिए सीखते हैं यही मातृ भाषा हैं। विशिष्ट अतिथि पत्रकार विनोद गुप्ता द्वारा आज हिंदी भाषा को सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों मे अनिवार्य करने की बात कहते हुए हिंदी भाषा के महत्व पर जोर दिया। साथ ही पत्रकार राम कुमार गुप्ता द्वारा हमारा देश एक बहुभाषी देश कहा जाता हैं जिसमें विभिन्न प्रकार की भाषा बोली जाती हैं उन्होंने बच्चों को बड़ी सोच रखने की बात कहते हुए लक्ष्य लेकर चलने के लिए प्रेरित किया पुस्तको को मित्र बनाओ एवं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करो जब तक आप लक्ष्य बनाकर नहीं चलेंगे तब तक जीवन मे सफलता नहीं मिलेगी ।भारत लाल दीवान व्याख्यता द्वारा अपने उद्बोधन मे भाषा का विकास एक हज़ार वर्ष पहले हुआ उन्होने विभिन्न भाषायो का उपयोग कितने लोग करते हैं उन पर चर्चा करते हुए भारत मे 80 करोड़ लोग हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं, हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा हैं जो हमारे देश की शान हैं।
वरिष्ठ पत्रकार रोशन का भी इस समारोह में सानिध्य प्राप्त हुआ। इसी क्रम में कक्षा बारहवी के भैया जवाहर पाल एवं हूमेश लोधी तथा कक्षा नवमी की बहन कु नीलम यादव द्वारा हिंदी दिवस पर भाषण एवं कविता प्रस्तुत किये। संस्था के प्राचार्य अशोक कुमार ठाकुर द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन पढ़ा गया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य / आचार्या विद्यालय के भैया/बहने उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन नंदनी चंद्राकर द्वारा किया गया।