क्षेत्र मे नहीं थम रहा दुर्घटना,जिम्मेदार अधिकारी सुस्त,तीस फीट ऊंचाई से गिरा श्रमिक मौत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

क्षेत्र मे नहीं थम रहा दुर्घटना,जिम्मेदार अधिकारी सुस्त,तीस फीट ऊंचाई से गिरा श्रमिक मौत

 क्षेत्र मे नहीं थम रहा दुर्घटना,जिम्मेदार अधिकारी  सुस्त,तीस फीट ऊंचाई से गिरा श्रमिक मौत




सुरेन्द्र जैन/धरसींवा 



ओधोगिक इकाइयों में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं अब सिलतरा की भगवती स्पंज में तीस फीट ऊंचाई से गिरकर एक श्रमिक की मौत की घटना ने ग्रामीणो को आक्रोशित कर दिया है....बताया जाता है कि मृतक प्रेम मेरिशा भगवती स्पंज में शेड निर्माण कर रहा था तभी तीस फीट ऊंचाई से गिरकर उसकी मृत्यु हो गई घटना की सूचना परिजनो को घँटों बाद दी गई.....



घटना से सिलतरा के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सुबह से फेक्ट्री के सामने हंगामा कर रहे हैं हंगामे के चलते एसकेएस की ओर जाने वाला  मार्ग अवरुद्ध होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई....सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अजय चंद्रवंशी टीआई शिवेंद्र राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे ओर जाम खुलवाया.....हंगामा कर रहे ग्रामीण उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads