ब्रह्माकुमारीज संस्थान मण्डला के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर किया गया कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारीज संस्थान मण्डला के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर किया गया कार्यक्रम
मण्डला :-
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मण्डला के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष्य में सेवा भारती में कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम "संस्कारों की धरोहर बेटियां" विषय में रखा गया। इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, साथ में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, जिला समन्वयक भ्राता दिनेश चौरसिया, अधिक्षिका बहन रजनी अवधिया, कम्प्यूटर ऑपरेटर बहन पूजा एवं सेवा भारती के सभी बेटियॉं उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी ममता दीदी और ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी का तिलक वन्दन कर स्वागत किया गया।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हर साल सितंबर महीने का चौथा रविवार बेटी दिवस के रूप में मनाया जाता है और कहा कि संस्कार 4 प्रकार के होते हैं पहला पूर्व जन्म के संस्कार, दूसरा माता पिता से प्राप्त संस्कार, तीसरा आसपास के वातावरण से प्राप्त संस्कार, चौथा अपनी मेहनत से प्राप्त संस्कार होते हैं।
बेटियों को सही संस्कार मिलेंगे तो बेटियां अपने माँ बाप के साथ देश का नाम भी रोशन कर सकती हैं।
ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी को "संस्कारों की धरोहर बेटियॉं विषय" पर अपने विचार रखे जिसमे बताया कि अच्छे संस्कार से सुचरित्र का निर्माण होता है। बार बार किये जाने वाला कर्म संस्कार बनता है, इसलिए हमें अच्छी बातें सुनना चाहिए और अच्छा संग करना चाहिए, जिससे हमारे अच्छे संस्कार बने।
बहन रजनी ने ब्रह्माकुमारी बहनो का कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे और आगे भी आकर सभी को आध्यात्मिकता का संदेश देते रहे।