सुबह से शाम तक दस घण्टे बाद भी सुराग नहीं मिला मुर्रा एनीकट में डूबे शिक्षक सहित तीन लोगों का,सिंचाई विभाग पर उठाए ग्रामीणो ने सवाल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सुबह से शाम तक दस घण्टे बाद भी सुराग नहीं मिला मुर्रा एनीकट में डूबे शिक्षक सहित तीन लोगों का,सिंचाई विभाग पर उठाए ग्रामीणो ने सवाल

 सुबह से शाम तक दस घण्टे बाद भी सुराग नहीं मिला मुर्रा एनीकट में डूबे शिक्षक सहित तीन लोगों का,सिंचाई विभाग पर उठाए ग्रामीणो ने सवाल



     सुरेन्द्र जैन / धरसीवा

धरसीवा के मुर्रा स्थित खारुन नदी के एनीकट से बहे शिक्षक सहित एक ही परिवार के तीनों लोगो का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है...नइदुनिया ने घटना के बाद घटना स्थल जाकर देखा तो दोपहर से गोताखोरों की टीम ने खोजना शुरू कर दिया था लेकिन एनीकट के समीप तेज बहाव के चलते जहां घटना हुई वहां तक गोताखोरों की कश्ती पहुचना संभव नही हो रहा था.....प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक पूरी घटना हरजीत भारती के डूबने से शुरू हुई हरजीत भारती जो शिक्षक लखन लाल बंजारे का नाती है उसको डूबता देख वहां के ग्रामीणो ने उनके घर खबर भेजी घर से रस्सा लेकर शिक्षक लखन लाल बंजारे अपने  भतीजे शेखर बंजारे के साथ पहुचे ओर दोनो एनीकट के ऊपर पानी के तेज बहाव से ही नदी में डूब रहे अपने नाती हरजीत को रस्सा देने लगे लेकिन रस्सा को वह किनारे पर न तो बांधकर आये थे न ही अन्य ग्रामीणो को पकड़ाकर आये और तेज बहाव में वह भी बह गए यह देख किनारे पर मौजूद जितेंद्र वर्मा अपने एक साथी के साथ उन तीनो को बचाने कूदे    जो किसी तरह बचकर निकल आये लेकिन शिक्षक लखन उनके नाती हरजीत ओर भतीजे का कहीं सुराग नहीं लगा....घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा बीईओ  संजय पूरी गोस्वामी पुलिस अधिकारी गोताखोरों की टीम एवं जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव भी दिनभर मौके पर मौजूद रहे ......गोताखोरों की टीम जब खोजबीन कर रही थी तभी एक बड़ी घटना होते होते बची एक गोताखोर उमाशंकर को अचानक चक्कर आ गए और रेस्क्यू टीम कश्ती को तुंरन्त किनारे लाई ओर मूर्छित उमाशंकर को वृक्षो की छाया में लिटाया ....इधर ग्रामीणो ने सिंचाई विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाए और मौके पर विधायक को भी अवगत कराया कि एनीकट में 14 गेट हैं लेकिन समय समय पर उनका रखरखाव न होने से गेट जाम है जो खुलते नहीं  इसी कारण पानी एनीकट के ऊपर से बहता है और ऐंसी घटनाएं होती रहती हैं।


     विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा दिनभर घटना स्थल पर ही मौजूद रही उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द तीनो का पता लगाया जा सके वहीं ग्रामीणो ने बताया की सिंचाई विभाग के अद्धिकारियो ने गेटों की मरम्मत नहीं कि जिससे गेट जाम होने से खुलते नहीं है इस मामले में बरिष्ट अद्धिकारियो को जांचकर कार्यवाही कराएंगे।

    जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने इस घटना के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया और कार्यवाही की मांग की

  प्रत्यक्ष दर्शी जितेंद्र वर्मा स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि जब नाती को बचाने के चक्कर मे शिक्षक लखन लाल और उनके भतीजे भी तेज बहाव में बहे तो उन्हें बचाने वह भी एक साथी के साथ कूदे तेज बहाव में बमुश्किल वो जान बचाकर किनारे लगे लेकिन उन तीनों का पता नहीं चला।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads