सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक छुरा द्वारा दिवंगत शिक्षक श्री कमल राम सिन्हा के परिवार को सहायता राशि किया भेट
सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक छुरा द्वारा दिवंगत शिक्षक श्री कमल राम सिन्हा के परिवार को सहायता राशि किया भेट
तेजस्वी /छुरा
सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक छुरा के नियमानुसार संघ के दिवंगत साथी श्री कमल राम सिन्हा के परिवार को सहायता राशि उनके निज निवास ग्राम खरहरी विकासखंड गरियाबंद में पहुंच कर राशि एक लाख रुपए प्रदान किया गया ।इस कार्य के लिए संंघ के सभी सदस्यों ने सहयोग किया जो बहुत ही प्रसंशनीय कार्य है सभी साथी इसके लिए बधाई के पात्र है आप सब के सहयोग से यह कार्य हो पाया ।सहायता राशि देने हेतु संघ के तरफ से श्री धनंजय वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, श्री त्रिलोक सिंह सेन ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री पूनम चंद्राकर सचिव, श्री राजेश कुमार निषाद कोषाध्यक्ष, श्री दीनबंधु वैष्णव जी, श्री सुनील कुमार राजपूत जी, श्रीमती मीना यादव , सुश्री ओमप्रभा जी, श्री दीनदयाल टंडन,श्री भूपेंद्र ध्रुव जी ,श्री सुशांत दिव्याकर जी , श्री गीता प्रसाद साहू जी ,श्री संजय दीवान जी ,श्री पुरषोत्तम देवांगन जी , श्री रूपेश शर्मा जी , श्रीमती सोनिया ध्रुव , श्रीमती सरोज वर्मा , श्री लवण साहू जी , श्री विमल पुरोहित जी , ललित वर्मा जी ,श्री हेमेश्वर साहू जी और सिवनी संकुल के समन्वयक श्री वीरेन्द्र तिवारी जी शामिल थे ।