शिक्षक सहित तीनो के शव बरामद - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शिक्षक सहित तीनो के शव बरामद

शिक्षक  सहित तीनो के शव बरामद


 

सुरेन्द्र जैन/धरसीवा


 

-

32 घण्टे की मशक्कत के बाद अंततः एसडीआरएफ की टीम मुर्रा एनीकट से बहे शिक्षक सहित तीनो के शव नदी से निकालने में सफल हुई  है.....ज्ञात रहे कि कल सुबह 9 बजे मुर्रा के शिक्षक लखन लाल उनके नाती हरप्रीत ओर भतीजा शेखर बंजारे खारुन नदी में एनीकट से बहे थे..... नाती हरप्रीत को बचाने के चक्कर मे नाना शिक्षक लखन लाल,मामा शेखर सहित 4 लोग बहे थे जिनमें दो ग्रामीण किसी तरह तैरकर नदी किनारे पहुच गए थे लेकिन एक ही परिवार के तीनों का पता नही चला था कल दोपहर से ही एसडीआरएफ की टीम तलाशी में जुटी थी 24 घण्टे बाद सुबह 9 बजे पहला शव मिला एवं दोपहरा को दूसरा शव मिला 32 घण्टे बाद शाम पांच बजे तीसरा शव भी मिल  गया....क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव दूसरे दिन भी मौके पर ही मौजूद रहे इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है पूरा गांव कल दिनभर ओर आज भी सुबह से ही रेस्क्यू के दौरान नदी किनारे मौजूद रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads