*रिश्वत खोरी में संलिप्त आर आई और तहशीलदार पर भी कार्रवाई की मांग को लेकर सौपे ज्ञापन---चेतन साहू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*रिश्वत खोरी में संलिप्त आर आई और तहशीलदार पर भी कार्रवाई की मांग को लेकर सौपे ज्ञापन---चेतन साहू*

 *रिश्वत खोरी में संलिप्त आर आई और तहशीलदार पर भी कार्रवाई की मांग को लेकर सौपे ज्ञापन---चेतन साहू*



राजेन्द्र साहू /मगरलोड 

चेतन साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार  आया है कमीशन खोरी चरम सीमा में है ,आये दिन किसानों और आम जनता से बटवारा ,फौत नामा,प्रमाणीकरण सहित विभिन्न कार्यो के लिए पैसे कमीशन लिया जाता है अभी हाल में ही बीते तीन दिवस में दो पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा गया वही पटवारी हल्का 24 मेघा पटवारी कमल नारायण ध्रुव जो प्रमाणीकरण के नाम पर 3000 -3000 हजार मांगे थे जो वीडियो में स्पस्ट दिख रहा है वही एक ओर किसान से 20000 की मांग किया गया जिनका वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर साहब ने सस्पेंड किया वही जिला महामन्त्री भाजपा युवामोर्चा चेतन साहू जी ने मांग करते हुए कूरुद अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा ओर कहा है कि मेघा आर आई घनश्याम ध्रुव ओर जिनके सरक्षण में रिश्वत खोरी चल रहा है वैसे तहशीलदार के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए नही तो भाजपा युवामोर्चा उग्र आंदोलन करेगा जिनकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रसासन की होगी,

इस प्रकार से कांग्रेस सरकार आते ही पूरा प्रसासन ,पुलिस प्रसासन ,राजस्व प्रसासन सहित सभी जगहों में कमीशन खोरी खुलकर चल रहा है 

ज्ञापन देने वाले में चेतन साहू,(जिला महामन्त्री bjym) शुभम शर्मा मण्डल मंत्री मेघा,गोविंद साहू सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads