*रिहायसी इलाके में फेक्ट्री,दुर्गंध से ग्रामीणो व स्कूली बच्चो का जीना मुहाल* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*रिहायसी इलाके में फेक्ट्री,दुर्गंध से ग्रामीणो व स्कूली बच्चो का जीना मुहाल*

 *रिहायसी इलाके में फेक्ट्री,दुर्गंध से ग्रामीणो व स्कूली बच्चो का जीना मुहाल*



*मितानिनों ने किया फेक्ट्री घेराव,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी सवालों के घेरे में*

    सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

रिहायसी इलाको में ग्रामीणो का जीना मुहाल करने वाली फेक्ट्रियो को आख़िर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कैंसे अनुमति दे देता है यह समझ से परे है और यदि अनुमति नहीं दी तो ऐंसी फैक्ट्रियां बन्द क्यों नहीं होती उरला बस्ती में ऐंसी ही एक फैक्ट्री ने ग्रामीणो व स्कूली बच्चों का जीना मुहाल कर दिया है दुर्गंध से रहना मुश्किल हुआ तो मितानिनो ने फेक्ट्री का घेराव कर दिया।

   मितानिनों का कहना है कि उरला में स्थित दुर्गंध फैलाने वाली फेक्ट्री से ही लगकर शासकीय स्कुल भी है पता नहीं फिर कैंसे इसे अनुमति मिली ।

   *मोहन फील्ड नामक फेक्ट्री से निकलती है दुर्गन्धयुक्त गैस*



   उरला बीरगांव के वार्ड क्रमांक 5 में स्कूल से लगी यह फेक्ट्री है मोहन फील्ड इस फेक्ट्री से रोजाना असहनीय दुर्गंध युक्त गैस निकलकर आसपास फैलती रहती है जिससे अक्सर स्कूली बच्चों को उल्टियां तक होती हैं वार्ड पार्षद वेदराम साहूँ ने कहा कि दुर्गध इतनी असहनीय होती है कि एक पल वहां रहने मुश्किल होता है

   मितानिनों के साथ गुरुवार को पार्षद भी फेक्ट्री के सामने प्रदर्शन व घेराव करने पहुचे इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में ज्ञापन सौपा अब देखना ये है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्या कार्यवाही करता है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads