*कक्षा पहली से बारहवीं की त्रैमासिक परीक्षा को स्थगित कर स्थानीय शाला स्तर पर आयोजित करने निर्देश जारी* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कक्षा पहली से बारहवीं की त्रैमासिक परीक्षा को स्थगित कर स्थानीय शाला स्तर पर आयोजित करने निर्देश जारी*

 *कक्षा पहली से बारहवीं की त्रैमासिक परीक्षा को स्थगित कर स्थानीय शाला स्तर पर आयोजित करने निर्देश जारी*



जयलाल प्रजापति /नगरी -

संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सम्भाग रायपुर तथा जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी के निर्देशानुसार वनांचल विकास खण्ड नगरी में दिनाँक 26 सितम्बर से आयोजित की जाने वाली त्रैमासिक परीक्षा को स्थगित किया जाकर स्थानीय स्तर पर आयोजित किए जाने के निर्देश विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने जारी किए हैं । बीईओ श्री सिंह ने समस्त प्राचार्य हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, समस्त प्रधान पाठक प्राथमिक,माध्यमिक शाला तथा समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयको को निर्देशित किए हैं कि, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर 26 सितम्बर से आयोजित की जाने वाली  त्रैमासिक परीक्षा को स्थगित किया जाकर स्थानीय शाला स्तर पर कक्षा पहली से बारहवीं  तक की त्रैमासिक परीक्षा आयोजित किया जावे। उन्होंने सभी प्राचार्य, प्रधान पाठक , संकुल शैक्षिक समन्वयको को स्थानीय शाला स्तर पर समय सारिणी एवं प्रश्न पत्रों का निर्माण किया जाकर त्रैमासिक परीक्षा आयोजित करने को कहा हैं ।  प्रश्न पत्रों को ब्लैक बोर्ड में लिखा जावेगा। प्रश्नों के उत्तर छात्र -छात्राएं अपनी कॉपी में लिखकर जमा करेगें, जिसे शिक्षकों द्वारा जांच कर बच्चों को कॉपी वापस दे दी जावेगी । बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने सभी प्राचार्यो, प्रधान पाठकों, संकुल शैक्षिक समन्वयकों को  दिनाँक 10 अक्टूबर 2022 तक सभी शालाओं में अनिवार्य रूप से त्रैमासिक परीक्षा सम्पन्न कराने निर्देशित किए हैं ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads