अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के बैनर के तहत ---नवापारा सोशल ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार रक्तदान शिविर का वृहत पैमाने पर किया आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के बैनर के तहत ---नवापारा सोशल ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार रक्तदान शिविर का वृहत पैमाने पर किया आयोजन
कैंप में उपस्थित रक्तदाता एवं सदस्यगण
महेंद्र सिंग ठाकुर /नवापारा (राजिम)
हमारे देश में दान की परंपरा अति प्राचीन है जिसके अंतर्गत सभी प्रकार के दान देने में छोटे से बड़े सभी सक्रियता से भागीदारी करते आए हैं समय कॉल परिस्थिति के अनुसार इसमें लगातार वृद्धि होती चली गई और इसमें मानव जीवन को बचाने हेतु रक्तदान की परंपरा आधुनिक युग का सबसे बड़ा दान माना जाता है।
इसी कड़ी में 17 सितंबर को अखिल भारतीय तेरापंथ परिषद के 58 वे स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में 40 देशों के साथ भारत में 2000 कैंप रक्तदान हेतु लगाया गया था जिसमें नवापारा राजिम के नवापारा सोशल ग्रुप के सहयोग से पूज्य सिंधी गुरुद्वारा गंज रोड में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 150 लोगों से ज्यादा लोगों ने रक्तदान कर पूरे अभियान को सफल बनाया, यहां पर रक्तदान हेतु रक्त जांच, रजिस्ट्रेशन एवं रक्तदान पश्चात चाय ,कॉफी, बिस्किट, फ्रूट एवं जूस की बृहद पैमाने पर व्यवस्था रक्तदाता के लिए किया गया था , रक्तदान के पश्चात छोटा सा गिफ्ट और प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
उपरोक्त रक्तदान शिविर में नवापारा सोशल ग्रुप जो 2002 से स्वतंत्र इकाई के रूप में नगर और अंचल में समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है इनके सदस्य सर्व श्री राजेंद्र पारख, नवीन बोथरा, सुनील पारख, वीरेंद्र बैद, विकास बाफना, मनीष राय सोनी, पंकज चौरडीया, मुदित चौरडिया, शुभम टाटिया,राहुल डागा,कैलाश काबरा, प्रकाश जैन, विमल डागा सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।