211 बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल , थनौद , नया रायपुर मे संकल्प सेवा संस्थान , राजिम तथा नेकी की कुटिया सेवा संस्थान अभनपुर के दिव्यांग बच्चो से भावानात्मक रूप से जुड़ते हुए उन्हें श्री विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में किये आमंत्रित
211 बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल , थनौद , नया रायपुर मे संकल्प सेवा संस्थान , राजिम तथा नेकी की कुटिया सेवा संस्थान अभनपुर के दिव्यांग बच्चो से भावानात्मक रूप से जुड़ते हुए उन्हें श्री विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में किये आमंत्रित
नया रायपुर
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 211 बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल , थनौद , नया रायपुर ( छ . ग ) के कैम्प परिसर स्थित एम.टी. पार्क में श्री संजीव रंजन कमाडेण्ट -211 बटालियन के मार्गदर्शन में दिनांक 17/09/2022 को श्री विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत श्री विश्वकर्मा जी का पूजन तथा प्रसाद स्परूप भंडारा किया गया इस मौके पर श्रीमति सोनाली रंजन एंव इस वाहिनी के सहयोगी अधिकारियों द्वारा संकल्प सेवा संस्थान , राजिम तथा नेकी की कुटिया सेवा संस्थान अभनपुर के दिव्यांग बच्चो से भावानात्मक रूप से जुड़ते हुए उन्हें श्री विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया तथा उन्हें सहृदय स्वागत कर प्रसाद स्वरूप मिष्ठान तथा विधिवत भंडारा में भोजन कराया गया ।
इस शुभ अवसर पर संकल्प सेवा संस्थान , राजिम के दिव्यांग बच्ची तमन्ना का जन्म दिन भी मनाया गया जिसके कम में 211 बटालियन कैंप परिसर में उक्त च्ची द्वारा एक वृक्षारोपण कि गया । इस कार्यक्रम में शामिल दोनों संस्थानों के दिव्यांग बच्चे तथा उनके देखभाल करने वाली संरक्षक बहुत ही उत्साहित थे तथा इस पूजा कार्यक्रम में शामिल करने के लिए संकल्प सेवा संस्थान , राजिम के संचालिका श्रीमति सुनीता साहू एवं नेकी की कुटिया सेवा संस्थान अभनपुर के संचालिका योशिता गोस्वामी ने श्रीमति सोनाली रंजन एंव सहयोगी अधिकारियों तथा 211 वाहिनी के समस्त जवानों को अभार व्यक्त करते हुए उनके संस्थान द्वारा हस्त निर्मित एक कलाकृति भेंट किया गया । इस मौके पर कप परिसर के निकटतम गाँव थनौद के ग्रामीणो तथा बच्चों को भी आमंत्रित किया तथा उन्हें प्रसाद एंव भोजन कराया गया । इस पूजन कार्यक्रम में श्री के के सिंह ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी ) श्री नीरज कुमार ( उप कमा ) , श्री संतोष कुमार सुमन ( सहा . कंमा . ) श्री संजीव कुमार भोई ( सुबेदार मेजर ) उपनिरीक्षक हरिओम सिंह यादव एंव बटालियन के समस्त जवान परिवार सहीत शामिल हुए ।