महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में हुआ गणेश उत्सव सजावट प्रतियोगिता का आयोजन
महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में हुआ गणेश उत्सव सजावट प्रतियोगिता का आयोजन
स्थल सजावट में नवापारा के हर्ष गुप्ता रहे प्रथम, गोकुलधाम सोसायटी का किया सजीव चित्रण
पंडाल सजावट में प्रथम विनायक गणेश उत्सव समिति राजिम, वही द्वितीय पुरस्कार अद्भुत गणेश उत्सव समिति नवापारा
नवापारा (राजिम)
नगर की सामाजिक, सेवाभावी संस्था महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल सर्विसऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में गणेश उत्सव सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संस्था के निर्णायकों के द्वारा पंडाल एवं स्थल सजावट के निरीक्षण के उपरांत अंक प्रदान किए गए। जिसमें स्थल सजावट के लिए प्रथम स्थान पर हर्ष गुप्ता सदर रोड कुम्हारपारा रहे। हर्ष गुप्ता के निवास पर गोकुलधाम सोसायटी का सुंदर नजारा झांकी के रूप में देखने को मिला । जिसमें बहुत ही आकर्षक ढंग से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गोकुलधाम सोसायटी का सजीव चित्रण किया गया था।पंडाल सजावट के लिए प्रथम पुरस्कार श्री विनायक गणेश उत्सव समिति राजिम को प्रदान किया गया। यहां पर प्राकृतिक सौंदर्य झरना पहाड़ को झांकी के रूप में पेश किया गया था वहीं द्वितीय पुरस्कार श्री अद्भुत गणेश उत्सव समिति (सत्यनारायण मंदिर के पास) को दिया गया। यहां का विशाल पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। यहां पर भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थी। प्रतियोगिता में अनेक गणेश उत्सव समितियों ने भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से श्री नवजागरण गणेश उत्सव समिति इंदिरा मार्केट, श्री नवयुवक गणेश उत्सव समिति पंजावानी चौक, जय श्री राम गणेश उत्सव समिति सोमवारी बाजार, साईं गणेश उत्सव समिति, युवा संगठन गणेश उत्सव समिति सोमवारी बाजार के गणेश पंडाल को काफी सराहा गया। स्थल एवं पंडाल सजावट का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन श्री सत्यनारायण मंदिर के पास स्थित गणेश पंडाल में संपन्न हुआ। सभी विजेता गणेश पंडाल को संस्था के द्वारा स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मधु बाफना वार्ड पार्षद विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष अंजू पारख, , सचिव पायल बाफना, कोषाध्यक्ष रुपाली अग्रवाल, उपाध्यक्ष सोनल बाफना, ललिता अग्रवाल का विशेष रूप से योगदान रहा। उक्त अवसर पर श्री अद्भुत गणेश उत्सव समिति गणेश पंडाल के गुड्डू मिश्रा ,गजेंद्र कंसारी, रवि कंसारी, कोमल कंसारी तरुण कंसारी ,जोगी कंसारी सहित पदाधिकारी व सदस्यगण काफी संख्या में उपस्थित रहे।