अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विविध गतिविधियों के साथ बच्चों ने किया अखबार वाचन
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विविध गतिविधियों के साथ बच्चों ने किया अखबार वाचन
आरंग
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शासकीय बालक प्रायमरी शाला सदर रोड आरंग के विद्यार्थियों ने ड्राइंग एवं पोस्टरों के माध्यम से अपनी सोच को प्रदर्शित किया एवं जागरूकता भरे नारों के साथ उपलब्ध अखबार नवभारत एवं पत्रिका की खबरों को पढ़कर भी साक्षरता को प्रदर्शित किया, इस अवसर पर उपस्थित सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक चांडक एवं दिनेश शर्मा ने बच्चों से संवाद करते हुए इस दिवस की सार्थकता को सरल शब्दों में समझाते हुए कहा की रोज स्कूल आएं और नियमित रूप से कहानियां भी पढ़ा करें साथ ही उन्होंने बच्चों को ,*चांद का स्वेटर* और *गिरने से क्या डरना* दो कहानियां सुनाएं एवं उनसे उत्तर जाना तथा बच्चों के द्वारा बनाई गई *साक्षरता पेटिका* की प्रशंसा की और कहा कि इसका उचित उपयोग तुम्हें आगे बढ़ा देगा, स्वच्छता प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी बच्चों से कई प्रश्न पूछे गए एवं सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया,
संस्था प्रमुख अरविंद कुमार वैष्णव ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन अखबार मंगाया जाता है जो कि हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप है तथा बच्चे रोज इसके वाचन के लिए उत्सुक रहते हैं, इस अवसर पर शिक्षकों की टीम सोनल मिश्रा कुलेश्वर प्रसाद तारक, केसरी ढिढी, पवन कुमार साहू एवं पिंकी गुप्ता ने भी पहेलियों एवं अक्षर पहचानो, अक्षर मिलाओ, वाक्य बनाओ जैसी गतिविधियां करवाई ।