रक्तदान का महा अभियान-17 सितंबर 2022 को शांतिदूत, युग प्रधान, आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने अपने 58 वें स्थापना दिवस पर रक्तदान-देश -विदेशो मे भी साथ ही गोबरा नवापारा नगर मे भी
रक्तदान का महा अभियान-17 सितंबर 2022 को शांतिदूत, युग प्रधान, आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने अपने 58 वें स्थापना दिवस पर रक्तदान-देश -विदेशो मे भी साथ ही गोबरा नवापारा नगर मे भी
गोबरा नवापारा नगर
17 सितंबर 2022 को शांतिदूत, युग प्रधान, आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने अपने 58 वें स्थापना दिवस पर रक्तदान का महा अभियान विश्वभर में आयोजित किया जा रहा है।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में, 80+ रक्तदान शिविरों का आयोजन करा जा रहा है।
यह आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में 2000+ शिविरों के माध्यम से 600 से ज्यादा शहरों और 40 + देशों में संपन्न होगा।
वर्ष 2020 अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा 55000+ यूनिट रक्तदान, 2000 +प्लाज्मा दान करवाया गया, और पूरे भारतवर्ष में 700 से अधिक शिविरों का आयोजन किया गया था। इसमें समाज के सभी वर्गों ने, और 500 से अधिक NGO ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के इस "रक्तदान के महा अभियान" को :
1. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,
2. एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,
3. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड,
से सम्मानित किया गया है। इस संस्था को विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था का भी गौरवमय स्थान प्राप्त है।
रक्त का अन्य कोई विकल्प नहीं है, इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। यही कारण है कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। यह दान धर्म, जाति संप्रदाय से ऊपर है।
आइए रक्तदान को बनाइये एक अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान।
*बहुतों ने दिया है बहुतों को*
*जीवन दान,*
*क्या आपने कभी किया है*
*रक्तदान?*
अगर नही तो अवसर है महादान का..
शिवनाथ ब्लड बैंक, रायपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आप भी अपना पूण्य का उपार्जन अपने बहुमूल्य रक्त को दान कर कर सकते है।
दिनाँक:- *17 सितंबर 2022, शनिवार*
समय:- प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक
स्थान:- *पूज्य सिंधी पंचायत गुरुद्वारा, गंज रोड, नवापारा राजिम*
*आयोजक:- नवापारा सोशल ग्रुप*