" छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय "
" छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय "
---------------------------------------------
आरंग-
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ दिल्ली के महामंत्री माननीय श्री महेन्द्र कपूर के उपस्थिति में संगठन के प्रांतीय कार्यालय पेंशन बाड़ा आवासीय परिसर रायपुर में सम्पन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ दिल्ली के महामंत्री माननीय महेन्द्र कपूर जी के गरिमामयी उपस्थिति एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह ठाकुर के अध्यक्षता में रखी गयी। बैठक का संचालन करते हुए प्रांतीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा ने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा संचालित विभिन्न कार्य एवं गतिविधियों से संबंधित वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने संगठन के महत्वपूर्ण चार पुरुषार्थ क्रमशः राष्ट्र हित, शिक्षा हित, शिक्षार्थी हित एवं शिक्षक हित को प्राथमिकता देते हुए भावी कार्ययोजना तथा शासन-प्रशासन से शिक्षा एवं कर्मचारी हित में समय-समय पर किए गए प्रयास एवं आंदोलन के संचालन के साथ ही उनकी सफलता पर प्रकाश डाला। ततपश्चात बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ दिल्ली के महामंत्री माननीय महेंद्र कपूर जी ने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ को अपने सामान्य सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर विशेष बल देते हुए प्रत्येक माह ब्लॉक, तहसील, जिला एवं संभागीय इकाई की बैठक नियमित आयोजित करने हेतु निर्देशित करते हुए आगामी दिवस में आयोजित अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ की आठवीं महाअधिवेशन जो कि बेंगलुरु कर्नाटक में दिनाँक- 11 नवम्बर से 13 नवंबर 2022 तक आयोजित है उक्त महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला, संभाग एवं प्रांतीय पदाधिकारियों को अनिवार्यता सम्मलित होने के लिए प्रेरित किया। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष हरी शर्मा, उमेश भारती गोस्वामी, रामसेवक गुप्ता, भुवन सिन्हा, डॉ. अशोक गुप्ता आदि ने भी अपना विचार रखा। अंत में आभार प्रदर्शन प्रांतीय संगठन मंत्री प्रदीप शर्मा के द्वारा किया किया। उक्त बैठक में प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष हरि शर्मा, प्रांतीय मंत्री उमेश भारती गोस्वामी, संयोजक प्राचार्य प्रकोष्ठ रविन्द्र सिंह चौहान, प्रांतीय सदस्य रामसेवक गुप्ता, श्रीमती मीना पाणिग्राही, संभागीय अध्यक्ष द्वेय डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, भुवन सिन्हा, सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, रविन्द्र दुबे, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार नायक, नगर अध्यक्ष अवध राम वर्मा, मनोज राय, आत्माराम साहू, रामसेवक गुप्ता आदि उपस्थित थे।