*आत्मनिर्भर भारत के तहत वोकल फॉर लोकल को लेकर ग्राम संनडबरी में भाजपा के एनजीओ प्रकोष्ठ ने सेवा पखवाड़ा मनाते हुए ग्रामीण संगोष्ठी आयोजित की*
*आत्मनिर्भर भारत के तहत वोकल फॉर लोकल को लेकर ग्राम संनडबरी में भाजपा के एनजीओ प्रकोष्ठ ने सेवा पखवाड़ा मनाते हुए ग्रामीण संगोष्ठी आयोजित की*
गरियाबंद
भाजपा ने सेवा पखवाड़ा आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर मनाते हुए वोकल फॉर लोकल महती अभियान के तहत एनजीओ प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ग्रामीण संगोष्ठी का आयोजन ग्राम सनडबरी में किया गया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुरलीधर सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, आजादी के बाद पहली बार स्थानीय उत्पाद को लेकर सोच विकसित हुई है, जिसका परिणाम भी अब नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से मनाने की शुरुआत की है, 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक यह पखवाड़ा मनाया जाएगा। कोरोनावायरस के चलते विश्व की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई थी, लेकिन देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश फिर से मजबूती के साथ खड़ा हो गया है।
आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार लूटने में लगी हुई है, विकास के कार्य ठप्प है, जनता से किया गया वादा पूरा करने में कांग्रेस की सरकार असफल हो गई है, आने वाले समय मैं कांग्रेस को जनता सबक सिखाएगी।
भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से गरीबी हटाने का नारा दिया, लेकिन कभी भी गरीबों का भला नहीं किया, गांव गरीब और किसान परेशान रहते थे, पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाए, इस दिशा में अनेक योजना लागू की गई, जिसका सीधा लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है, पहले केंद्र सरकार की योजनाओं को बिचौलिए हड़प लेते थे, गांव तक योजनाएं नहीं पहुंच पाती थी, अब स्थिति बदल गई है।
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पारस ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है, जो ग्रामीण विकास कैसे हो, लोग आत्मनिर्भर कैसे बने, इसी दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुलदीप खरे ने कहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यवसाय और वाणिज्य प्रणाली को पटरी पर लाने के लिए राहत पैकेज 20 लाख करोड़ रूपये का एलान किया। साथ में लोगों से भी निवेदन किया कि भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए "लोकल सामान" ज्यादा खरीदें ताकि छोटे उद्द्यमियों को फायदा हो और देश का पैसा देश में ही रहे। साथ ही लोगों से यह भी अपील की कि "लोकल के लिए वोकल" बने। उन्होंने केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं की उपलब्धि की जानकारी दी।
इस अवसर पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राधेश्याम सोनवानी, त्रिलोक राठौर, रामलाल गढ़िया, गणपत यादव, रोहिदास यादव, लक्ष्मी यादव, श्री प्रधान सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।