*शिक्षक दिवस के अवसर पर नवीन स्टाफ रूम का हुआ लोकार्पण*
*शिक्षक दिवस के अवसर पर नवीन स्टाफ रूम का हुआ लोकार्पण*
आरंग
सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे व सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।बच्चों ने इस अवसर पर गीत कविता भाषण के साथ-साथ गुलदस्ता सजाओ व ग्रीटिंग बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। साथ ही शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें गुब्बारा फुलाओ अपना बचाव , पर्ची उठाओ गीत सुनाओ, साड़ी पहनना ,साड़ी तह करना ,एक्टिंगट करना जैसी प्रतियोगिताओं में शिक्षकों ने भी उत्साह से भाग लिया ।
जहाँ विद्यार्थियों के द्वारा कलम, ग्रीटिंग व बुके भेंट कर शिक्षकों का सम्मान किया गया वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से शॉल व श्रीफल भेंट कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में नवीन स्टाफ रूम का लोकार्पण केक व रिबन काटकर किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि यह हमारे भारत की प्राचीन परंपरा रही है कि गुरु का दर्जा हमेशा राजा से भी ऊपर रहा है, राजा महाराजा गुरु के चरणों में नतमस्तक हो जाते थे अपना आसन छोड़ देते थे आज हम सभी को अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने का शुभ अवसर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मोत्सव के रूप में मिला है जिन्होंने अपना जन्मोत्सव शिक्षकों को समर्पित कर दिए ।वे एक महान शिक्षक दार्शनिक राजनीतिज्ञ थे ।एक शिक्षक होना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है जिनके मार्गदर्शन में लाखों लोगों का जीवन संवर जाता है वह एक कुम्हार की भांति हमारी खामियों को दूर कर हमें सुंदर घड़े में तब्दील करने में सिद्धहस्त होते हैं।। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री नीलमणि चंद्राकर पूर्व क्रीडा अधिकारी आरंग विकासखंड, श्री विजय चंद्राकरRTE प्रभारी ,श्री लखन लाल पुष्कर सेवानिवृत्त शिक्षक, श्रीमती हेमलता पटेल पालक संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्रीमती आशा साहू पालक संघ उपाध्यक्ष ,श्री लखन लाल सोनकर संरक्षक ,अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र सोनकर ,कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर ,सचिव श्री सूरज सोनकर,सहसचिव श्री सियाराम सोनकर ,विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, प्रधान पाठक श्रीमती भारती वर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी श्री चेतन सिंह चौहान सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।