गरियाबंद मुख्यालय के 4 अफसरों का हुआ ट्रांसफर अब कामले होंगे गरियाबंद एसपी
गरियाबंद मुख्यालय के 4 अफसरों का हुआ ट्रांसफर अब कामले होंगे गरियाबंद एसपी
गरियाबंद
गरियाबंद जिले के चार अफसरों का ट्रांसफर हो गया है । इसमें प्रशिक्षु आईएस विश्वदीप यादव , पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर , जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नेतराम नवरत्न तथा सिविल सर्जन डॉ जीएल टंडन का नाम है । इसमें अमित तुकाराम कामले की जिले में वापसी हुई । दूसरी बार उन्हें पुलिस अधीक्षक की कमान मिली है । प्रशिक्षु आईएस विश्वदीप यादव करीब डेढ़ साल जिले में रहे । इस दौरान वे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद के पद पर पदस्थ थे ।
पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर को गरियाबंद में ज्यादा समय नहीं हुआ , एसपी ठाकुर ने 5 दिसंबर 2021 को ही पदभार ग्रहण किया था । उनके कार्यकाल में बड़ी मात्रा में हीरे जब्त किए गए । अब उनकी जगह आईपीएस अमित तुकाराम कामले लेंगे । वे यह एसपी रह चुके है । डॉ नवरत्न लंबे समय से गरियाबंद में पदस्थ थे , कोरोना काल में उनके नेतृत्व में गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर कार्य किया । डॉ नवरत्न को गरियाबंद से स्थानांतरित कर प्रभारी उप संचालक संचालनालय सेवाए रायपुर किया गया है । उनके जगह में केसी राव को भेजा गया है । राव संचालनालय में थे ।