*महा व्यापारी दुर्गा उत्सव समिति मगरलोड ने किया कलमकारो एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान*
*महा व्यापारी दुर्गा उत्सव समिति मगरलोड ने किया कलमकारो एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान*
राजेन्द्र साहू /मगरलोड -
नगर पंचायत मगरलोड के सोसाइटी प्रांगण में महा व्यापारी संघ मगरलोड के सभी व्यापारियों द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर नवदुर्गा माता का विराजमान किया गया है इस दुर्गा उत्सव में प्रतिदिन महा व्यापारी संघ मगरलोड के द्वारा गरबा डांडिया रंगोली मटका फोड़ जलेबी दौड़ खुरशि दौड़ सहित छत्तीसगढ़ की संस्कृति को निखारने और जनमानस में प्रचारित करने छत्तीसगढ़ी लोककला मंचो का आयोजन लगातार किया जा रहा है इस अवसर पर महा व्यापारी दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा क्षेत्र की वरिष्ठ कलमकारों का एवं वरिष्ठ नागरिकों का गुलाल चंदन एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विकासखंड मगरलोड के कलमकार नीलम साहू , पवन निषाद, ज्ञानदेव साहू, कैलाश टांडे, टी एल सिन्हा, वरिष्ठ नागरिक घनश्याम साहू, रीमेस साहू , भागवत साहू, दिनेश अग्रवाल, ए एस आई तेजू राम का पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल से महा व्यापारी संघ दुर्गा उत्सव समिति मगरलोड द्वारा सम्मान किया गया नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर पंचायत मगरलोड के पूर्व एल्डरमैन एवं पत्रकार टोमन लाल सिन्हा ने कहा की इस महा नवरात्रि के पावन अवसर पर मां नव दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे समाज में नशाखोरी बंद हो नारियों का सम्मान हो और असत्य पर सत्य की जीत हो समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का एक संकल्प हर व्यक्तियों में लेना चाहिए जिससे हर समाज लगातार आगे बढ़े माताओं बहनों में शिक्षा का विशेष पहल होनी चाहिए बेटियों को समान अधिकार प्रदान करें एवं शिक्षा के लिए लगातार अग्रसर हर समाज में होने चाहिए घनश्याम साहू ने कहा इस पावन नवरात्रि पर महा व्यापारी संघ को बहुत-बहुत बधाई दी एवं लगातार 5 वर्षों से यह कार्यक्रम महा व्यापारी संघ द्वारा चलाए जा रहा है जिसके लिए साधुवाद उन्होंने कहा हर व्यक्ति को मां जगत जननी के आदर्शों को अपनाना चाहिए नारियों का सम्मान हो और माता का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो नारियों के सम्मान से समाज में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है समाज में नारी शक्तियों का विशेष योगदान होना चाहिए नारी शक्तियों का सम्मान हर समाज में होनी चाहिए जिससे समाज में शिक्षा के क्षेत्र में अध्यात्म के क्षेत्र में और विभिन्न सामाजिक सुधारों में नारियों का भी विचार उसका परामर्श लेना चाहिए जिससे हमारा देश और समाज लगातार उत्तरोत्तर प्रगति करें
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महा व्यापारी संघ की अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, सचिव सुखदेव साहू,राजू चंद्राकर, राजेश साहू प्रमोद साहू, दीनदयाल साहू ,अजय साहू ,भीम यादव, कमलेश सोनी, डॉ वेद प्रकाश सिन्हा, भूपेंद्र सिंहा ,झाकेस्वर सिन्हा उमाशंकर देवांगन, गोलू सिन्हा, राजकुमार साहू, संतराम साहू घनश्याम साहू, मैन सिंह हिरवानी, देवराज देवांगन, ओंकार साहू ,यशवंत साहू, सत्येंद्र साहू, नागेंद्र साहू, साहू सहित सभी व्यापारी गण का विशेष योगदान रहा