आर्यन चंद्राकर ने संकल्प सेवा संस्थान के दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिवस,छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार काजल श्रीवास, अमृता कुशवाहा, तुषार चक्रधारी ,जया पटेल ,पूजा साहू ,गरबा परिवार रहे शामिल
आर्यन चंद्राकर ने संकल्प सेवा संस्थान के दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिवस,छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार काजल श्रीवास, अमृता कुशवाहा, तुषार चक्रधारी ,जया पटेल ,पूजा साहू ,गरबा परिवार रहे शामिल
नवापारा (राजिम)
नवापारा नगर के होनहार युवा आर्यन चंद्राकर ने आज शनिवार 15 अक्टूबर को अपना जन्मदिन राजिम मे संचालित संकल्प सेवा संस्थान दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। आर्यन को अपने बीच पाकर दिव्यांग बच्चों का उत्साह देखते ही बढ़ गया इस दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटा।
इस दौरान रायपुर से आए आर्यन के मित्रगण और छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार काजल श्रीवास, अमृता कुशवाहा, तुषार चक्रधारी ,जया पटेल ,पूजा साहू ,गरबा परिवार नवापारा के अक्षय यादव ,चिंटू साहू, सागर देवांगन, विकास यादव, राजिम संकल्प सेवा संस्थान की संचालिका सुनीता साहू , सारिका कृष्ण कुमार, ओमीन साहू ,निधि पठारी ,सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। बता ना जरूरी है। कि आर्यन चंद्राकर एक कुशल डांसर होने के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। इसके अलावा वे सोशल मीडिया में भी काफी लोकप्रिय है। आर्यन ने बताया कि दिव्यांग व्यंजन के साथ मुझे अपना जन्मदिन मना कर बहुत हर्ष हुआ सच कहूं तो यह मेरा सबसे बेहतरीन जन्मदिन उत्सव रहा।