*हीरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य आयोजन*
*हीरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य आयोजन*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
हीरा ग्रुप की ओर से होने वाले विभिन्न खेलों में इस साल "हीरा बैडमिंटन चैंपियनशिप २०२२" के रूप में एक और कड़ी जुड़ गई। जी.पी.आई.एल. स्पोर्ट्स समिति ने कंपनी के कर्मचायियों और उनके परिवारों को खेल के माध्यम से जोड़ने के लिए हीरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया।
एक दिवसीय इस चैंपियनशिप का आयोजन स्पोर्ट्स एरीना, बैडमिंटन कोर्ट, मोवा में किया गया स्पोर्ट्स समिति के चेयरमैन मंसूर अली ने बताया इस चैंपियनशिप में हमने कर्मचायियों के साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों की भी भागीदारी रहे यह सुनिश्चित करते हुए विभिन्न केटेगरी के लिए नामांकन लिया गया। जिसमे फॅमिली डबल्स, बच्चो के लिए सिंगल्स बॉयज और सिंगल्स गर्ल्स में अंडर 10,15, 20 व मेंस सिंगल और डबल्स में अंडर 35,45, 50 रखा गया था।
विजेताओं को मुख्य अतिथि अभिषेक अग्रवाल (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और विनोद पिल्लई (डायरेक्टर) द्वारा प्रुस्कृत किया गया।
यह रहे विजेता :- गोल्ड जीता सिद्धार्थ यादव, सार्थक पुजारा, तनय चंद्राकर, स्वाति सिंह, सोनी कुमारी, एस. कृष्णा राव, सुनील सिंह, सुमित खोडियार, मेंस डबल (राहुल करवाल/ मंसूर अली), फॅमिली डबल्स (पूजा अग्रवाल / सौरभ अग्रवाल ) सि ल्वर जीता अदवैत कुमार, शिवांश पांडेय, तामेश वर्मा,पालक माहेश्वरी, करिश्मा, खातून, राहुल करवाल, नवनीत श्रीवास्तव, सुनील मिश्रा, मेंस डबल (सुनील मिश्रा/सुमित खोडियार), फॅमिली डबल्स (राजेंद्र वर्मा / रेनू वर्मा )
ब्रॉन्ज़ आदि वर्मा, सुरभि यादव, पूजा पांडेय, मंसूर अली, गौरव पांडे, प्रियतम सी. देव, मेंस डबल (एस कृष्णा राव / राजेंद्र वर्मा ), फॅमिली डबल्स (सोनी कुमारी /मनीष )