बह्माकुमारी संस्था मैनपुर में चैतन्य देवियो क़ी झांकी का आयोजन, नगर मे बना मुख्य आकर्षण का केन्द्र
बह्माकुमारी संस्था मैनपुर में चैतन्य देवियो क़ी झांकी का आयोजन, नगर मे बना मुख्य आकर्षण का केन्द्र
मैनपुर
ब्रह्माकुमारीज़ मैनपुर द्वारा नगर के भाठीगढ़ मार्ग जनपद पंचायत के सामने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ब्रह्मकुमारी संस्था की वहनों के द्वारा मां दुर्गा, मा लक्ष्मी व मा सरस्वती की चैतन्य देवियो क़ी झांकी का आयोजन किया गया है । जो क्षेत्र मे मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । ब्रह्माकुमारी वहनों द्वारा जनमानस के बीच ईश्वरीय सेवा के साथ तनाव मुक्त , व्यसनमुक्त व क्रोधमुक्त बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन , ध्यान योग करा व्याधियों को दूर कराया जाता है । संस्था संचालिका ब्रकु सुमन व ब्रकु प्रभा बहन ने बताया कि यह झांकी नवरात्र के पावन अवसर पर पांच दिन के लिए सजाई जाती है जो पंचमी से लेकर विजय दशमी तक लगी रहती है ।
वही क्षेत्र मे इस चैतन्य देवियो क़ी झांकी लोगो के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है प्रतिदिन सैकड़ो क़ी संख्या मे लोग आकर दर्शन व ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा दिये जाने वाले आध्यात्मिक ज्ञान को समझकर जीवन मे धारण करने क़ी प्रतिज्ञा कर रहे है.।