रसोइया ने अपनी माँगो को ले कर किया चक्काजाम , जल्द मांग पूरी नहीं होने पर और उग्र आंदोलन की दी चेतवानी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रसोइया ने अपनी माँगो को ले कर किया चक्काजाम , जल्द मांग पूरी नहीं होने पर और उग्र आंदोलन की दी चेतवानी

 रसोइया ने अपनी माँगो को ले कर किया चक्काजाम , जल्द मांग पूरी नहीं होने पर और उग्र आंदोलन की दी चेतवानी



गरियाबंद 

गरियाबंद में  40 दिनों से अपनी मांगों को लेकर गांधी मैदान में धरने में बैठे रसोईया संघ  आज सड़क पर उतर आए।मांग पूरी नही होते देख आज तिरंगा चौक पर 1हजार कर्मि सड़क पर बैठ नेशनल हाइवे 130 सी को  जाम कर दिया ,जाम कर नारेबाजी भी किया। जाम के चलते 30 मिनट तक आवाजाही बाधित रही।इसकी भनक लगते ही आनन फानन में पुलिस पहूच, किसी तरह समझाइश देकर हाइवे पर आवाजाही बहाल किया।




नगरपालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन उतरे रसोइयो के समर्थन में  उन्होंने ने कहा रसोइयो के साथ ये बहुत ही ज़्यादती हो रही है  उन्हें उनका हक़ मिलना चाहिए इनको कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाना चाहिए , साथ ही नपा अध्यक्ष रसोइयो के साथ कलेक्टर प्रभात मालिक से भेट कर इनकी माँगों को पूरा करने का आग्रह किया , आपको बता दे कि रसोइया

वर्तमान में महज 50 रूपये की मजदूरी पर काम कर रहे है ।उनकी मांग है कि मेहनताने का भुगतान कलेक्टर दर पर किया जाए।नेताओं की ,मदद नहीं मिलने से नाराज रसोइयों ने आगामी आम चुनाव का बहिष्कार करने का भी एलान कर दिया है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads