राजिम अंचल के कवि रामेश्वर साहू को धमतरी में समता साहित्य रत्न अवार्ड से नवाजा गया
राजिम अंचल के कवि रामेश्वर साहू को धमतरी में समता साहित्य रत्न अवार्ड से नवाजा गया
राजिम
विश्व भाषा के प्रथम महकाव्य रामायण के रचनाकार भारतीय संस्कृति के अधिष्ठाता एवं आदि कवि महर्षि वालमीकि जयंती के शुभ अवसर पर समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन 9 अक्टूबर 2022 रविवार का गोंडवाना भवन घमतरा मे आयोजित किया गया,
इस कार्यक्रम में राजिम अंचल के बालकवि- रामेश्वर साहू "रंगीला", कवि-छगेश्वर साहू "अडिग" को समता साहित्य रत्न अवार्ड से नवाजा गया। पत्रकार एवं साहित्यकार रमेश कुमार "सोनसायटी" को बाबा साहेब अंबेडकर समता अवार्ड से नवाजा गया | उपरोक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के साथ साथ अन्य राज्यों से भी अतिथियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया,झारखंड ,बिहार,दंतेवाड़ा,बस्तर,सूरजपुर, गरियाबंद, बालोद,सरगुजा नवापारा राजिम रायपुर से आये हुए लोगो का सम्मान किया गया|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिवेणी यादव झारखंड के कर कमलों से यह सम्मान प्रदान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि ने किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जा. आर. बंजारे ज्वाला प्रांताध्यक्ष समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया |