महंगाई भत्ते की किश्त दिपावली पूर्व जारी किए जाने के आश्वासन मुख्यमंत्री के प्रति किया आभार व्यक्त
महंगाई भत्ते की किश्त दिपावली पूर्व जारी किए जाने के आश्वासन मुख्यमंत्री के प्रति किया आभार व्यक्त
आरंग-
छत्तीसगढ कर्म.अधि.फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा,महासचिव संतलाल साहू,सहसंयोजक टेपेन्द्र बैस,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मल्लेश्वरी शुक्ला,सचिव अनिता सोनी,सहसचिव अरविंद वैष्णव, लिपिक वर्गीय शासकीय कर्म.संघ अध्यक्ष केशव कुमार डहरिया,पिताम्बर दास मानिकपुरी,छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शास.कर्म.संघ अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा,छ.ग.शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष रेखराम ध्रुव,छ ग व्याख्याता संघ ब्लाक अध्यक्ष गोपत राम टंडन, प्रांतीय संयुक्त सचिव दिलीप कुमार राहंगडाले,छ ग स्वास्थ्य संयोजक कर्म.संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल, छ ग पटवारी संध से राहुल जोशी,कोषालयीन कर्म.संघ से एच.एल.यादव, महिला बाल विकास विभाग कर्म.संघ से केशर द्विवेदी,जल संसाधन विभाग सहित से अनुराग तिवारी,सहित शैलेन्द्र शुक्ला,विनोद चंद्राकर, भीखम चंद देवांगन, भैयाराम जायसवाल, लक्ष्मणराम साहू,भूखन चंद्राकर, पुराणिक राम साहू,संतोष देवांगन, जे आर आल्हा,इंट्रजीत विंद ,विजय चंद्राकर, पं.छत्रधर दीवान, नेमेश्वर साहू,संदीप चंद्राकर, नारायण साहू,सत्यनारायण चंद्राकर, राजकुमार श्रीवास आदि ने माननीय मुख्य मंत्री महोदय के द्वारा वादा निभाते हुए पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान किए जाने के आदेश जारी करने का स्वागत कर हर्ष व्यक्त करते हुए शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।ज्ञातव्य है छत्तीसगढ कर्म.अधि.फेडरेशन के बेनर तले राज्य के कर्मचारी-अधिकारीगण महंगाई भत्ते की मांग को लेकर 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन किया था जो माननीय मुख्य मंत्री जी की सहमति से केबिनेट मंत्री मान.रविन्द्र चौबे जी से चर्चा पश्चात महंगाई भत्ते की किश्त दिपावली पूर्व जारी किए जाने के आश्वासन पर 12 दिनो बाद 2 सितंबर को समाप्त हुआ था।