ग्राम जैरवारी के दीपक महिला स्व सहायता समूह व ग्राम बिटकुली के सरस्वती महिला स्व सहायता समूह के सदस्यो को मछली पालन संबध मे तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
,ग्राम जैरवारी के दीपक महिला स्व सहायता समूह व ग्राम बिटकुली के सरस्वती महिला स्व सहायता समूह के सदस्यो को मछली पालन संबध मे तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
भरत कुम्भकार /खरोरा ,
,,ग्राम जैरवारी के दीपक महिला स्व सहायता समूह व ग्राम बिटकुली के सरस्वती महिला स्व सहायता समूह के सदस्यो को मछली पालन संबध मे तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर महिलाओ के समूह को बस द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ले जाकर कृषि मेला का भ्रमण कराया ।प्राप्त जानकारी अनुसार महिलाओ कै समूह को आर्थिक उत्थान कराने के उद्देश्य से मछली पालन मे अधिक लाभ पाने के लिये जहां इन महिलाओ सुबह 8बजे जनपद पंचायत सिमगा के महिला जनपद सदस्य कुथरौद की उमा अनंत की अतिथ्य मे सरपंच बासीन व ग्राम पंचायत बिटकुली के सरपंच हरिश्चन्द्र ध्रुव के द्वारा बस को हरि झंडी दिखा प्रशिक्षण व कृषि मेला के लिये वही इदिरा विश्वविद्यालय रायपुर के लिये रवाना किया गया इस अवसर पर महिलाओ के समूह के अध्यक्ष सचिव सभी सदस्यो के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे ।